गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि से भूल… पत्र वायरल
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा विवादों में रहता है. अब प्रबंधन ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिससे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फजीहत हो रही है.
दरअसल, 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से जारी है. सरकारी संस्थाएं और दफ्तर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पत्र जारी कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश के एकमात्र कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की बजाय स्वतंत्रता दिवस मनाने का पत्र जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से जारी इस पत्र में स्पष्ट रूप से ‘स्वतंत्रता दिवस’ लिखा गया है और इसके लिए तीन कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है. इस गलती के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन की जमकर किरकिरी हो रही है.