Special Story

एएसआई ने डांटा तो भड़क गया आरक्षक, एक के बाद एक 20 राउंड फायरिंग कर सुला दी मौत की नींद

एएसआई ने डांटा तो भड़क गया आरक्षक, एक के बाद एक 20 राउंड फायरिंग कर सुला दी मौत की नींद

ShivMar 17, 20252 min read

रायपुर।  आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में फायरिंग कर एएसआई…

छत्तीसगढ़ में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें… बढ़ेगा राजस्व

छत्तीसगढ़ में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें… बढ़ेगा राजस्व

ShivMar 17, 20253 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2025 से 67 नई शराब…

गृहमंत्री विजय शर्मा ने की धर्मांतरण रोकने नया कानून बनाने की घोषणा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने की धर्मांतरण रोकने नया कानून बनाने की घोषणा

ShivMar 17, 20254 min read

रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने एनजीओ…

March 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

‘युवराज सिंह’ है मंत्री OP चौधरी के फेवरेट क्रिकेटर : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में बोले वित्त मंत्री-

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा जैसी हस्तियों से प्रेरित होकर हमारे युवा और अधिक उत्साहित हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ और रायपुर राष्ट्रीय मानचित्र पर तेजी से उभर रहे हैं. टियर-2 शहर भारत के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया आयाम स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

छत्तीसगढ़ के युवा बनेंगे नई पहचान

दरअसल, फाइनल में इंडिया मास्टर्स की जीत के बाद मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा हमारे युवा बहुत ही इंस्पायरिंग हैं. हमारा यूथ का पूरा हमारा स्टेट है और पूरी तरह से यूथ एनर्जी से भरा हुआ स्टेट है. यहां पर आईआईएम, आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एचएनएलयू सारा कुछ आपको मिलेगा. यहां के यूथ में बहुत एनर्जी है. स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छा कर रहे हैं और ये सारे यह सारे यूथ ही नेशनल और इंटरनेशनल मैप पर छत्तीसगढ़ को लाने के लिए काम करेंगे और सचिन से ब्रायन लारा से निश्चित रूप से हमारे यूथ मोटिवेट हो रहे हैं और इनको हमारे यूथ को इससे इस आयोजन से बहुत बड़ा लाभ मिला है. मैं सारे आयोजकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.

‘युवराज सिंह इज माय फेवरेट’ – मंत्री ओपी चौधरी

मंत्री ओपी चौधरी ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सचिन ब्रायन लारा का अपना इंपोर्टेंस है, इसमें कोई डाउट नहीं. बट आई मस्ट एक्सेप्ट कि युवराज सिंह, जो मैच विनर थे और हमेशा टफ से टफ सिचुएशन में आकर इंडिया को मैच जिताते थे. 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप हो या 2011 का वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप हो, सब में उन्होंने एक्स्ट्राऑर्डिनरी परफॉर्मेंस दिया और युवराज सिंह इज माय फेवरेट.

टियर-2 शहरों के लिए रायपुर और छत्तीसगढ़ तैयार

उन्होंने आगे कहा, यह हम सबके लिए प्राइड की बात है और पूरा छत्तीसगढ़ और हमारा रायपुर नेशनल मैप पर बहुत तेजी से आ रहा है. एंड दिस इज टाइम फॉर टियर टू सिटी, वन सिटी सब जगह सैचुरेटेड हो गए हैं. अब टियर टू सिटीज का दौर है और इंडिया की इकॉनमी में सबसे बड़ा रोल अब टियर दो सिटीज का होगा और उसके लिए हमारा रायपुर, हमारा छत्तीसगढ़ पूरी तरह से तैयार है.