Special Story

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

झारखंड में मंत्री ओपी चौधरी कर रहे धुंआधार प्रचार, कहा – भाजपा की होगी बड़ी जीत

रायपुर।   झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भाजपा ने उन्हें विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है. चौधरी वहां धुंआधार प्रचार भी कर रहे. झारखंड में चुनावी रुझान को लेकर ओपी चौधरी ने कहा है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत होगी. संगठन के कामों की दृष्टि से झारखंड में हम ड्यूटी कर रहे हैं. झारखंड में भी कमल खिलेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. झारखंड के लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है.

युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा ओपी की लोकप्रियता का जादू

पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी धुआंधार रैली कर प्रचार कर रहे. ओडिशा चुनाव के दौरान भी ओपी ने प्रचार कमान संभाली थी. इसका सुखद नतीजा हुआ कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा को ओडिशा में जीत मिली. ओपी चौधरी प्रचार के दौरान लोगों को बता रहे कि ओडिशा और छग में भाजपा किस तरह मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है. वे जहां भी प्रचार में जा रहे हैं वहां के युवाओं में ओपी की लोकप्रियता का जादू सर चढ़कर बोल रहा.