Special Story

माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब

माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब

ShivMay 15, 20253 min read

रायपुर।  माओवादी संगठन की ओर से शांति वार्ता की पांचवीं…

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

ShivMay 14, 20251 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी किया गया है,…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

चार दशकों से कांग्रेस के साथ रहे सतपाल को मंत्री ओपी चौधरी ने करवाया भाजपा प्रवेश, बग्गा ने कहा- चाय बेचने वाले को टिकट देने से हुआ प्रभावित

रायगढ़।  जिला भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष चार दशकों से सक्रिय कांग्रेस नेता सतपाल बग्गा ने आज भाजपा में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नीतियों का अभाव है, जबकि भाजपा में ओपी चौधरी के नेतृत्व में स्पष्ट विजन और विकास की राजनीति है. सतपाल बग्गा ने आगे कहा कि भाजपा ने एक चाय बेचने वाले को महापौर प्रत्याशी बनाकर यह साबित कर दिया कि जमीनी कार्यकर्ता और गरीब व्यक्ति को उसकी ईमानदारी का उचित पुरस्कार मिल सकता है.

सतपाल जीवन के चार दशक कांग्रेस के साथ व्यतीत करने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं. राजनीति के साथ-साथ सिक्ख समाज में भी सतपाल बग्गा की गहरी पैठ है. ओपी चौधरी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सतपाल बग्गा ने कहा विकास के लिए किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे जनता का भला होता है. निगम क्षेत्र में बन रही गुणवत्ता पूर्वक सड़कों की मिशाल देते हुए उन्होंने कहा पहली बार इतनी अच्छी सड़के बन रही है. राजनीति में अक्सर लोग पद पाकर कर्तव्यविमुख हो जाते हैं लेकिन ओपी चौधरी ने एक साल के कार्यकाल में नालन्दा परिसर लाइब्रेरी, ऑक्सी जोन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, संगीत महाविद्यालय, केलो बांध की नहरें, क्रिकेट बॉक्स, मेडिकल कॉलेज में उपकरणों की स्वीकृति, सड़कों का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण शहर का सौंदर्यीकरण तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे ढेरों विकास कार्य है जिससे आम जनता ओपी चौधरी से प्रभावित है.

एक चाय वाले को महापौर का प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने बता दिया कि यहां परिवार वाद का कोई स्थान नहीं है. रायगढ़ वासियों से अपील करते हुए सतपाल ने कहा जनता को निगम चुनाव के दौरान ओपी चौधरी की कल्पना को साकार करने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाए.