Special Story

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को लगा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को लगा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ShivFeb 22, 20252 min read

बिलासपुर। पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जमानत…

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच अमरजीत भगत का फिर छलका दर्द, कहा-

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच अमरजीत भगत का फिर छलका दर्द, कहा-

ShivFeb 22, 20251 min read

अंबिकापुर। पूर्व मंत्री और प्रदेश के बड़े आदिवासी कांग्रेस नेता अमरजीत…

दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत…

दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत…

ShivFeb 22, 20251 min read

जांजगीर-चाम्पा।  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार…

February 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मतदान से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा की 182 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

गरियाबंद। जिले में पंचायत चुनाव से पहले अमलीपदर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ओडिशा के नवरंगपुर जिले से लगे सीमावर्ती इलाके में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर बिरिघाट नदी के तट से 182 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इससे पहले बीते महीने पुलिस ने इसी इलाके से कार्रवाई करते हुए 223 लीटर अवैध शराब जब्त की थी।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश्वर साहू और अरुण त्रिपाठी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नदी के तट पर छिपा रखी थी शराब

थाना प्रभारी फैजुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से ओडिशा से शराब लाकर सीमावर्ती इलाकों में खपाने का काम कर रहे थे। ये तस्कर बिरिघाट नदी तट पर शराब का बड़ा स्टॉक छिपाकर रखते थे और फिर धीरे-धीरे इसे सीमावर्ती ढाबों में सप्लाई करते थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने नदी तट पर और भी शराब छिपाकर रखी है। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए छुपाए गए स्थान से भारी मात्रा में शराब बरामद की। इस मामले में एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

एक महीने पहले पुलिस ने पकड़ी थी 223 लीटर अवैध शराब

गौरतलब है कि 23 जनवरी को भी इसी इलाके में पुलिस ने 223 लीटर अवैध शराब का बड़ा खेप जब्त किया था। उस समय एक आरोपी को जेल भेजा गया था, लेकिन उसके अन्य साथी लगातार ओडिशा से शराब लाकर बेच रहे थे। इस मामले में एसपी निखिल राखेचा ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अमलीपदर पुलिस ने यह ताजा कार्रवाई की है।

चुनाव से पहले बढ़ी सख्ती, शराब तस्करों पर कड़ी नजर

चुनाव नजदीक आने के साथ ही पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी, नकली नोटों का प्रचलन और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।