Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजस्व और खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जिले में राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने राइस मिलर के पास बड़ी मात्रा में नियम विरुद्ध और बिना किस वैध दस्तावेजों के रखे गए 7800 बोरी धान और दो ट्रकों को सील किया है. धान को मरवाही थाना क्षेत्र के लरकेनी में जमा कर रखा गया था.

जानकारी के अनुसार, राजस्व और खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी की मरवाही के लरकेनी गांव में बड़ी मात्रा में सड़क किनारे खुली जगह पर धान का भंडारण किया जा रहा है. जिसके बाद टीम मरवाही पुलिस के साथ पहुंची. जहां टीम के पूछताछ करने पर पता चला कि लरकेनी के श्री साईं एग्रो कस्टम मिलर्स के द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए लाए गए धान का भंडारण किया गया है. जिसपर विभाग की टीम ने उक्त स्थल पर भंडारण करने संबंधित आदेश और दास्तावेज मांगे जिसे राइस मिलर प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद टीम ने बिना आदेश और नियमविरुद्ध रखना पाते हुए मरवाही पुलिस की उपस्थिति में 7800 बोरी धान और दो ट्रकों को सील कर दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को भेज दिया गया है.