Special Story

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 13, 20253 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

May 13, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

न्यायधानी में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा

बिलासपुर। न्यायधनी में छत्तीसगढ़ भवन के पास कोन्हेर गार्डन से पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 9 युवतियों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ भवन के आसपास रहने वाले लोग और गार्डन में घूमने जाने वाले परिवार इस अवैध गतिविधि से परेशान थे। लोग परिवार के साथ वहां से गुजरते समय असहज महसूस करते थे। स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गार्डन में छापा मारा।

सीएसपी ने दी जानकारी

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इलाके में संदिग्ध युवक-युवतियां घूमते हैं और माहौल बिगाड़ रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की, जहां संदिग्ध हालात में कई पुरुष और महिलाएं मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।