Special Story

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

ShivMay 15, 20252 min read

रायपुर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज…

क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 15, 20254 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी…

बहनों के लिए राज्य सरकार के द्वार सदैव हैं खुले : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

बहनों के लिए राज्य सरकार के द्वार सदैव हैं खुले : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 15, 20254 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य…

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

ShivMay 15, 20251 min read

धमतरी। धमतरी के चमेंदा जंगल में जारी नक्सल विरोधी सर्च…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

माहेश्वरी प्रीमियर लीग का हुआ सफल आयोजन

रायपुर।    माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर लीग हुआ सम्पन्न। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी अमित राठी ने यह बताया कि 12 से 14 दिसंबर तीन दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन सुभाष स्टेडियम, रायपुर में किया गया, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 144 माहेश्वरी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इसमे कुल 12 टीमों ने लिया हिस्सा

जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी छगन लाल मूंधड़ा के द्वारा किया गया। माहेश्वरी प्रीमियर लीग को आईपीएल के तर्ज में आयोजित किया गया था जिसमे कुल 21 मैच खेले गए । इस आयोजन के
टाइटल स्पॉन्सर
एचडीएन मोटर्स – संचालक विनय नत्थानी,
को–स्पॉन्सर
रॉयल फ़्लॉस – संचालक कपिल गट्टानी,
आईमिंट ऑप्टिकल्स – संचालक आनंद सोमानी,
प्रथम पुरस्कार स्पॉन्सर
द सिल्वर स्टोर – संचालक  सागर  संचेती,
द्वितीय पुरस्कार स्पॉन्सर
बिगास – संचालक राहुल मूंधड़ा,
सहायक स्पॉन्सर
राम रमन बाघ – संचालक श्रीकांत भट्टड़, कृष्ण कुमार मूंधड़ा,
चॉइस हॉलीडेज – संचालक रितेश मूंधड़ा,
विभिन्न पुरस्कार सहयोगकर्ता
मैन ऑफ द सीरीज – सुमित वर्षा डागा,
बेस्ट बैट्समैन – गोकुलदास परीक्षित  डागा
बेस्ट बोलर –  नवीन  बागड़ी
बेस्ट विकेट कीपर –  नवीन कुमार  राठी
बेस्ट कैच –  पुनीत राखी काबरा
फेरप्ले अवॉर्ड – नंदकिशोर  गिरिराज  बागड़ी

मैन ऑफ द मैच के सहयोगकर्ता

दीपक माहेश्वरी, राजकुमार राठी, ओमप्रकाश नागौरी, रवि राठी,नवरतन माहेश्वरी, राजू मूंधड़ा, किशनलाल, सावित्री देवी राठी, संपत शशि  काबरा

माहेश्वरी ब्लॉकबस्टर ने एमपीएल का टाइटल जीता, रनर अप रहे माहेश्वरी स्प्लेशर्स,
मैन ऑफ द सीरीज – नितेश भंडारी, बेस्ट बैट्समैन – सानिध्य हुर्कट, बेस्ट बोलर – सरवन मूंधड़ा, बेस्ट विकेटकीपर- नीरज बूब, बेस्ट फील्डर – रितेश तापड़िया, बेस्ट कैच – कृष्णा गट्टानी, फेयर प्ले अवार्ड – माहेश्वरी अशोका वॉरियर्स।

मैन ऑफ द मैच रहे
1. हर्षित गट्टानी,
2. शैलेश डागा,
3. हर्ष चांडक,
4. रितेश झवर,
5. सानिध्य हूरकट,
6. नितेश भंडारी,
7. रितेश झवर,
8. हर्षित लाहोटी,
9. श्रीकांत भट्टड़,
10. भरत मूंधड़ा,
11. नीरज बूब,
12. प्रकल्प राठी,
13. कृष्णा गट्टानी,
14. सानिध्य हूरकट,
15. मुकुंद मूंधड़ा,
16. सरवन मूंधड़ा,
17. समर्थ चांडक,
18. वत्सल जाजू,
सेमी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच
1. कपिल गट्टानी
2. नितेश भंडारी
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच
1. चिराग कोठारी

समाज के सभी सदस्य गण सह परिवार उपस्तिथ हो कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह एवम पुरस्कार वितरण में विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दूबे एवम छग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवम अतिथि के रूप में छग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंग देव शामिल हुए।

इस आयोजन में मुख्य रूप से माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत  काबरा एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही, मुख्य रूप से डॉ रवि राठी, देवरतन बागड़ी, दीपक डागा, राजू मूंधड़ा, सुनील मोहता, शैलेन्द्र हूरकट एवम अन्य सभी सदस्यगणो का सहयोग प्राप्त हुआ ।

माहेश्वरी युवा मंडल से मुख्य रूप से हर्ष राठी, सागर लखोटिया, जयंत मोहता, कृष्णा लखोटिया, अंशुल लखोटिया, रोमिल राठी, वरुण नत्थानी, गौरव दम्मानी, मितेश तापड़िया, ऋषभ चांडक, परेश भट्टर, प्रिंस माहेश्वरी, सुमित मोहता, कुंदन भट्टर, राहुल माहेश्वरी, शरद सारडा, गिरिराज मोहता, राहुल राठी, सीए गिरीश टावरी, आदि सभी की उपस्थिति रही।

महेश्वरी युवा मंडल के सलाहकार सीएस संजय मोहता, खेल मंत्री  विकास मोहता, भाई प्रपन काबरा, एवम किशन भट्टर
जिन्होंने (संरक्षक, माहेश्वरी युवा मंडल) CA राजेश राठी एवम शैलेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।