हनुमान जयंती पर माहेश्वरी समाज का भव्य आयोजन, गुढ़ियारी निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा, सुंदरकांड पाठ के साथ होगी भजन संध्या

रायपुर। राजधानी रायपुर में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन करने जा रही है. माहेश्वरी समाज की ओर से मोवा स्थित महेश गार्डन में एक दिवसीय कार्यक्रम में शोभायात्रा, भंडारा, सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या जैसे विभिन्न धार्मिक आयोजन शामिल हैं.
गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
सुबह 7:15 बजे गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगी, जो महेश गार्डन, मोवा तक पहुंचेगी. शोभायात्रा के समापन के बाद श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई है. इसके बाद दोपहर 12:00 बजे पंडरी में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ
शाम 6:00 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, जिसके बाद हाई-टी की व्यवस्था रहेगी. रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम का समापन रात्रि 9:30 बजे महाप्रसादी वितरण के साथ होगा.
आयोजन समिति और अतिथि
इस भव्य आयोजन के लिए मुख्य संयोजक पवन झंवर और हेमंत तोतला है, जबकि संयोजन समिति में रमेश झंवर, ललित सोमानी और राकेश सोमानी शामिल हैं. कार्यक्रम में दीपक उपाध्याय (अमरावती) और नंद मूंधड़ा (नापासरवाला) भी उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन में महेश महिला संगठन और महेश युवा संगठन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. सभा के अध्यक्ष पवन झंवर और सचिव हेमंत तोतला ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की.