नूतन नवयुवक संघ मोहल्ला विकास समिति द्वारा श्री श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में धूमधाम से मनाई जायेगी महाशिवरात्रि

रायपुर। नूतन नवयुवक संघ मोहल्ला विकास समिति, सांई नगर, शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 द्वारा संचालित श्री श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में आज 25 फरवरी को अधिवास व शलजम और 26 फरवरी प्रातः काल दुग्ध अभिषेक, पंचामृत अभिषेक, श्रृंगार पश्चात मंगल आरती, दोपहर भोग निवेदन तथा संध्या काल में रूद्र अभिषेक, संध्या आरती पश्चात भोग निवेदन तथा भंडारा वितरण किया जाएगा।





27 फरवरी को महाकाल भक्तगण द्वारा श्री श्री सिद्धेश्वर महादेव महाकाल की पालकी यात्रा (भव्य शोभायात्रा) का आयोजन किया गया है।




