महाराजा अग्रसेन काॅलेज : ’विकसित भारत के लिए शिक्षा की भूमिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
रायपुर- महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर, (छ.ग.) में 1 जून 2024 को विकासशील भारत के लिए शिक्षा के भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) एवं प्रथम मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. प्रसाद कोला एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक एवं द्वितीय मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. राजीव चैधरी डीएसडब्ल्यू एवं शारीरिक शिक्षा में प्रोफेसर एसओएस पीएल बीएस रायपुर जो विशेष रूप से इस संगोष्ठी का हिस्सा होने वाले हैं।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन आदरणीय रमेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा तथा समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
मैक में विकसित भारत के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने के उद्देश्य – विकसित भारत 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का वर्तमान सरकार का रोडमैप है आजादी के 100 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि विकसित भारत दृष्टिकोण का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों के बीच समावेशी आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देना हैं।
विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला और किसान हैं एवं आर्थिक विकास एक विकसित भारत में एक लचीली और मजबूत अर्थव्यवस्था होनी चाहिए जो अपने सभी नागरिकों के लिए अवसर और उच्च जीवन स्तर प्रदान कर सके। अर्थव्यवस्था को उद्यमिता, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता के आधार पर 21 वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होना चाहिए ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सचिव के रूप में डाॅ. श्वेता तिवारी द्वारा किया जा रहा हैं।