सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर महंत ने दी सफाई, कहा- त्वरित आ रही प्रतिक्रिया हास्यास्पद…
कोरिया। टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने का बयान देकर प्रदेशभर में सिसायी हलचल पैदा करने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. महंत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके (सिंहदेव) नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे कहने पर इतनी जल्दी में जो उल्टी-सीधी प्रतिक्रिया आई है, वह हास्यास्पद है.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मनेंद्रगढ़ में अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने अपने बयान को लेकर स्पष्ट किया कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस नेतृत्व का हिस्सा हैं, उसमें मैं भी हूं, भूपेश बघेल भी हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी हैं. हमने पिछला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था.
डॉ. महंत ने कहा कि क्षेत्र के नगर निगम-नगर पालिका में टीएस सिंहदेव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. जब विधानसभा-लोकसभा के चुनाव होंगे, जब प्रदेश स्तर का चुनाव होगा, तो टीएस सिंहदेव, जो प्रदेश नेतृत्व का हिस्सा हैं, उनके नेतृत्व में (भी) चुनाव होगा. मैने यह तो नहीं कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा, भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा. मैने तो यह भी नहीं कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव होगा.
देखिए वीडियो –