Special Story

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 13, 20253 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ लुजिना खान ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

रायपुर।   लुजिना खान नामक मोहतरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर देश द्रोही सन्देश चलाये थे, वर्तमान परिस्थिति में देश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है, पहलगाम की घटना हर एक भारतीय को झकझोर देने वाली घटना हुई है उसी की जवाबी कार्यवाही ऑपरेशन सिंदूर है जो देश के हर एक नागरिक के लिए गौरावन्ति करने वाली कार्यवाही है। वही देश मे बैठी देश द्रोही मोहतरमा लुजिना खान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सेना एवं देश के प्रधानमंत्री जी के खिलाफ आवाम को भड़काने का प्रयास किया है एवं सेना के पराक्रम को वाहवाही लूटने का नाम दे रही थी , हमने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया था इस राष्ट्र द्रोही लुजिना खान पर गम्भीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किये जाये एवं इनके समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सख्ती से जांच की जाए । मोहतरमा लुजिना खान एक इंफ्लूएंसर हवलाखो फॉलोवर्स है ऐसे में इस महिला को खुला छोड़ देने से देश मे हिंसा भड़कने के आसार है। लुजिना खान के खिलाफ राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम केवलानी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।  यह रोष सम्पूर्ण हिन्दू समाज मे था। सभी ने संयुंक्त पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए आवेदन दिया था।