LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा, मोदी सरकार का आम जनता पर ट्रिपल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू एलपीजी के बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया है. मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. गरीबों को (BPL कार्डधारियों) मिलने वाले सिलेंडर में भी 50 रुपये का इजाफा किया है. बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होगी. पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी. रायपुर में 874 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 924 रुपये में मिलेगा.
केंद्र सरकार ने आज ही पेट्रोल-डीजल के दामों में भी 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. एलपीजी गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. इससे पहले आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती थी। तब दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपए का था।
केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है. यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीब औरतों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए अब गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे. उन्होंने बताया कि यह फैसला स्थायी नहीं है और इसकी समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, उसका बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा.