Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जन-जन के मन में कमल खिल हुआ है, आगामी उपचुनाव में भी कमल ही खिलेगा: सुनील सोनी

रायपुर।   रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने आज आरडीए चौक टिकरापारा से सांई उद्यान टैगोर नगर तक जनसंपर्क किया। इस दौरान वे टिकरापारा में गौरी-गौरा विसर्जन कार्यक्रम और जैतू साव मठ और नागरीदास मंदिर में गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव में भी शामिल हुए।

साथ ही उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण ने लंबे समय से अटूट विश्वास के साथ जो आशीर्वाद और समर्थन भाजपा को दिया है उसी का परिणाम यहां तेज विकास के रुप में दिखाई दे रहा है और इस उपचुनाव के बाद प्रगति की यह गाड़ी अब दोगुनी तेजी से चलने वाली है।

लंबे समय से बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक और कैबिनेट मंत्री के रुप में रायपुर दक्षिण समेत प्रदेश की सेवा की है और आज सांसद के रुप में संसद में क्षेत्र की आवाज बनकर कार्य कर रहे हैं इसलिए रायपुर दक्षिण की जनता भाजपा की साफ़ नियत और जनसेवा की भावना से भली भांति परिचित है, कांग्रेस की सरकार में पिछले 5 वर्षों का कुशासन भी छत्तीसगढ़ ने देखा है और आज सँवरते और विकसित होते छत्तीसगढ़ को भी देख रही है इसलिए जनता के मन में ज़रा भी कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है और मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि इस बार भी रायपुर दक्षिण की जनता भाजपा के साथ है और यहां कमल खिलने से कोई रोक नहीं सकता।

पहले भी मुझे महापौर और सांसद के रुप में रायपुर की सेवा का अवसर मिला है और इस समय भी जनसंपर्क के दौरान जितना उत्साह जनता में दिखाई दे रहा है, क्षेत्र के लोगों से मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उसे देखकर मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि रायपुर दक्षिण में कमल खिलने जा रहा है।