Special Story

38 स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैस को माना जा रहा कारण, कलेक्टर-SP पहुंचे मौके पर

38 स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैस को माना जा रहा कारण, कलेक्टर-SP पहुंचे मौके पर

ShivJan 22, 20253 min read

बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम खपराडीह स्थित विद्यालय…

पुलिस ने नष्ट किया डेढ़ करोड़ का गांजा, आठ साल के दौरान 33 प्रकरणों में किया गया था जब्त…

पुलिस ने नष्ट किया डेढ़ करोड़ का गांजा, आठ साल के दौरान 33 प्रकरणों में किया गया था जब्त…

ShivJan 22, 20251 min read

महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने बीते 9 वर्षों में अलग-अलग कार्रवाइयों में…

नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर सुरक्षा बल का कब्जा, नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर सुरक्षा बल का कब्जा, नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

ShivJan 22, 20251 min read

बीजापुर।  मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने…

January 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

लोकसभा निर्वाचन 2024 : सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला, सेक्टर अधिकारी मतदान दल और आरओ के बीच कड़ी- कलेक्टर, सेक्टर अधिकारी निष्पक्षता से कार्य करें-एसपी

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सेक्टर और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जहां सेक्टर अधिकारियों को मतदान दल और आरओ के बीच की कड़ी बताया. वहीं एसपी संतोष सिंह ने सेक्टर अधिकारियों से निष्पक्षता से कार्य करने को कहा.

प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि सेक्टर अधिकारी गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. सेक्टर अधिकारी मतदान दल और रिटर्निंग अधिकारी के बीच कड़ी होते है. निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न होने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था, कहीं पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे.

लोकसभा निर्वाचन गर्मी के मौसम में होना है, ऐसे में सभी सेक्टर अधिकारी समय पूर्व बूथ का निरीक्षण करें और मूलभूत सुविधा व्यवस्थित करें. स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी में जाएं और वहां और किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन न हो रहा हो, इसका विशेष ध्यान रखें. बूथ में वेबकास्टिंग के कार्य को बेहतर तरीके से कराएं और सम्पूर्ण मतदान के बाद ईवीएम मशीन सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाएं. सेजबहार के शासकीय इंजीनियंरिग कॉलेज में पर्याप्त सुविधाएं रखी जाएगी.

एसपी संतोष सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता के साथ ड्यूटी करें. शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ कार्य करें. निर्वाचन कार्य के द्वारा आचार-व्यवहार बनाएं रखें. मतदान के पूर्व भी किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए.

मास्टर ट्रेनर अजीत हंडेत ने सेक्टर अधिकारियों को बताया कि मतदान केंद्र में 100 मीटर तक प्रचार-प्रसार न हो, इसका चिन्हांकन करना होगा. केंद्र में लाइट और पंखे की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही संवेदनशील बूथों की पहचान करेंगे. पुलिस सेक्टर अधिकारी वेलरेनेबल स्थान को चिन्हाकित करेंगे और मतदान में आने वाली बाधा को दूर करने में सहयोग करेंगे.

गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्रमांक 45, 47, 48 के सेक्टर अधिकारियों को प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया गया और विधानसभा क्रमांक 49,50,51,52,53 व रिजर्व को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, एडीएम देवेंद्र पटेल सहित मास्टर ट्रेनर अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.