लोकसभा चुनाव 2024 : फर्जी वोटिंग से बूथ पर हंगामा, पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से कराया मतदान
बालोद- जिले के दल्लीराजहरा के बूथ क्रमांक 201 से फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. गुरुनानक स्कूल में मतदान करने पहुंची गाडरपुल की रहने वाली मधु लालवानी पति गोवर्धनदास तो उनको पता चला कि उनका वोट किसी ने दे दिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ.
हंगामे के बाद महिला को पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से मतदान कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी क्रमांक एक से पहचान में कुछ गलती हुई है. दूसरे का वोट दूसरे द्वारा डाला गया है. नियमानुसार हमने निविदक मत पत्र से मतदान करा दिया है.
हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इतनी ट्रेंनिग के बाद इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो गई और इसके जिम्मेदार कौन है और किन पर अब जिला निर्वाचन अधिकारी का हंटर चलता है.