लोकसभा चुनाव 2024: गीदम में गरजे कन्हैया कुमार, कहा- न जल बचेगा, न जंगल, सब कुछ अपने दोस्तों को बेच देगी भाजपा
दंतेवाड़ा- बस्तर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का प्रचार करने सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पहुंचे. बस्तर लोकसभा के गीदम के जावंगा में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया और कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगे. यहा कन्हैया कुमार ने कहा कि आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन बचानी है तो कांग्रेस को वोट करें। वंचितों और गरीबों के लिए भाजपा कुछ करने वाली नही है. यह पार्टी सिर्फ शोषण कर सकती है.
उन्होंने कहा कि कवासी लखमा दादी प्रत्याशी है वे पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं. वे बखूबी इस इलाके के समस्या के बारे में जानते हैं. एनएमडीसी का मुद्दा हो, तेंदूपत्ता का रेट देने की बात हो, इस इलाके में शिक्षा देने की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, इन मुद्दों को विधासभा में उठाते आ रहे हैं। कवासी लखमा जल, जंगल, जमीन को लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए उन्हें वोट करे, नहीं तो भाजपा न पहाड़ बचने देगी न ही नाला. कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस तरह से खदानों को बेचा जा रहा है, बस्तर के आदिवासियों से छिपा नहीं है. प्रधानमंत्री खदानों को अपने दोस्तो को बेच रहे हैं. नकली ग्रामसभा करवा कर प्रधानमंत्री खदानों को अपने दोस्त को बेच रहे है. ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए कवासी लखमा जैसी मजबूत आवाज को दिल्ली में होने की बेहद जरूरत है. इसलिए आज मैं उनके समर्थन में आया हूं. इंडिया ब्लॉक को लगातार समर्थन मिल रहा है. मोदी सरकार मंहगाई कम करने और रोजगार देने में विफल है.