Special Story

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

ShivDec 25, 20244 min read

ग्वालियर।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: लक्ष्मी राजवाड़े

विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: लक्ष्मी राजवाड़े

ShivDec 25, 20242 min read

रायपुर।    महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री…

December 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

लोकसभा चुनाव 2024 : एक ही दिन एक ही विधानसभा में CM और EX CM ने ली चुनावी सभा

मुंगेली। लोकसभा चुनाव के प्रचार में दोनों मुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है. कल एक ही दिन एक ही विधानसभा मुंगेली में दोनों दलों का धुआंधार प्रचार देखने को मिला, जहां राजनीति की पिच से CM और EX CM ने एक दूसरे की पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जमकर सियासी तीर छोड़े.

बीजेपी के तोखन साहू तो कांग्रेस के देवेन्द्र यादव लोकसभा मैदान पर हैं. एक ही दिन एक ही विधानसभा में राजनीति दृष्टिकोण से एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाने वाले सीएम विष्णदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनावी सभा आयोजित हुआ. बीजेपी के पक्ष में सीएम तो कांग्रेस के पक्ष में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने माहौल बनाया. कृषि मंडी में सीएम विष्णु साय तो भठलीकला में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित किया.

जानिए आरक्षण मसले पर क्या बोले भूपेश बघेल

आरक्षण मामले में मचे घमासान के बीच पूर्व मूख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया. भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपाई झूठ बोल रहे हैं. उनके सांसदों का वीडियो है. दरअसल चुनावी सभा में बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार आरक्षण मामले को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने आरक्षण खत्म करने की बात कही है. इधर बीजेपी व खुद सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.

क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय

सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कांग्रेसी आरक्षण खत्म हो जाने की बात कर रहे हैं जबकि ना आरक्षण खत्म होगा ना भाजपा सरकार रहते महतारी वंदन बंद होगा. पीएससी के घोटालेबाज जेल जाएंगे. साय ने आगे कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को पूरा किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.

मुंगेली विधानसभा की जनसभा में साय ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 सालों में कई ऐतिहासिक काम किए हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक खत्म करने के साथ ही आर्थिक रूप से भारत 5 वें स्थान पर आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. लंबे समय से लोग छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे थे. आज भाजपा व पीएम के कारण छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बन सका है. भाजपा सरकार ने 21 क्विंटल धान खरीदा, सबसे ज्यादा धान की खरीदी की गई है. अंतर की राशि भी सभी को मिल गई है. साथ ही महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी महिलाओं को मिल चुकी है. उन्होंने कहा, पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. घोटालेबाज जेल जाएंगे इसलिए अब मोदी का सम्मान हमें प्रदेश की सभी 11 सीटें जीताकर करना है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया है, ठगने का काम किया है. कांग्रेस आदिवासियों, गरीब और मजदूरों को वोट बैंक समझकर राज करते आई है.

55 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

सीएम की सभा में 55 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया, जिनमें अधिवक्ता राजमन सिंह, रूपलाल कोसरे, महेश्वरी कोशरे, रत्नावली कौशल, लखनलाल ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, नवीन परिहार, हिकेत सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह, अनूप जैन, चंद्रजीत यादव, प्रदीप सारथी, हरीश यादव, विष्णु यादव, संतोष सोनी,अमित सत्यपाल, सहित ग्राम धपई, करही, लच्छनपुर, चमारी समेत अन्य लोगों ने सीएम के हाथों गमछा पहनकर भाजपा प्रवेश किया.