Special Story

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

ShivMay 22, 20251 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के…

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

ShivMay 22, 20252 min read

जगदलपुर। चित्रकोट पर्यटन स्थल के पार्किंग नाका को लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा…

May 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

लोकसभा चुनाव की तारीखों की कल होगा एलान: मंत्री ओपी चौधरी बोले – नया इतिहास बनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, नेताम ने कहा- हमारी पूरी है तैयारी…

रायपुर- लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल चुनाव आयोग एलान करेगा. चुनाव आयोग की कवायद के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को आशीर्वाद देने देश की जनता मन बना कर बैठी है. प्रधानमंत्री मोदी नया इतिहास बनाएंगे. वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि (लोकसभा चुनाव) तारीखों का ऐलान जब भी हो, हमारी पूरी तैयारी है.

मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक बहुमत के साथ तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम करेंगे. देश को आगे बढ़ाने के लिए मोदी जरूरी है, यह जनता समझती है. वहीं प्रदेश में सुशासन एवं अभिसरण विभाग के निर्माण पर कहा कि छत्तीसगढ़ की पहले सरकार है, जिसने यह विभाग बनाया है.

उन्होंने कहा कि जितनी भी विभागीय परेशानियां रहती हैं, उसे को-ऑर्डिनेट करने में और हर जगह टेक्नोलॉजी लाकर रिफॉर्म लाने और ग्रोथ को प्राथमिकता देना. यह विभाग एक मील का पत्थर साबित होगा. और आने वाले समय में अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे.

मंत्री रामविचार नेताम ने भी दिखाया दम

वहीं मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि तारीखों का ऐलान जब भी हो हमारी तैयारी पूरी है. सतत् संगठन का संगठनात्मक कार्यक्रम चलता रहता है. बूथ मैनेजमेंट से लेकर सारी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता. विपक्ष के लोग समझे और देखें.

वहीं सरकार के तीन माह पूरे होने पर नेताम ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव किसान महिलाओं नौजवानों के लिए जरूरतमंदों के लिए काम किया है. मोदी की गारंटी के तहत जो कमिटमेंट किए गए थे, उसे 3 महीने में पूरा किया. विकास के लिए हमारी सरकार ने मजबूत फाउंडेशन बनाया है. पीएससी घोटाले और युवाओं के साथ जो छलावा हुआ, उसके दोषियों को सजा भी दी जाएगी और इस पर उच्च स्तरीय जांच भी होगी.

वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर मंत्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाने की आदत है. कुछ भी आरोप लगाते हैं. 20 करोड़ से ऊपर जिनकी सदस्य संख्या हो वह पार्टी अपने आप में सक्षम है. डराने-धमकाने का काम कांग्रेस करती है. डरा-धमका कर भ्रष्टाचार के पैसे से हमारे यहां चुनाव नहीं होता. कांग्रेस के लोग देखें, जिन्होंने कांग्रेस में छत्तीसगढ़ में लूट का अड्डा बना रखा था. लूट के पैसे पर पार्टी चलाने वाले लोग क्या बात करेंगे.