रामनवमी पर प्रदेशभर में बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी
रायपुर- रामनवमी पर छत्तीसगढ़ में 17 अप्रैल बुधवार को शुष्क दिवस घोषित किया गाय है. इस दिन प्रदेशभर की शराब दुकानें बंद रहेगी. रेस्टोरेंट-बार, होटल- बार क्लब- बार आहता, भांग जैसे दुकानों को भी बंद रखा जाएगा. इसका आदेश वाणिज्य कर आबकारी विभाग मंत्रालय ने जारी किया है। मनोज कुमार मिश्रा अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग ने पांच बिंदुओं में दिशा निर्देश दिया है.