Special Story

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

ShivApr 19, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कथित…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

श्मशान घाट के पास शराब बिक्री, कबीर नगर का युवक गिरफ्तार

रायपुर। अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी सन्नी तांडी को गिरफ्तार किया गया है। कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत वाल्मिकी नगर शमशान घाट के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी लिए पुलिस को देखकर छुप रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम सन्नी तांडी निवासी वाल्मीकि नगर, कबीर नगर रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे प्लास्टिक बोरी का तलाशी लेने पर गोवा अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में सन्नी तांडी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी सन्नी तांडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 32 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा, कीमती लगभग 3,840/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 10/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।