Special Story

May 8, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कुएं में गिरा तेंदुआ, भोजन-पानी की तलाश में पहुंचा था गांव, रेस्क्यू टीम का इंतजार

गरियाबंद।  जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी डिही में बीती रात एक तेंदुआ खुले कुएं में गिर गया। यह तेंदुआ गांव के एक बैगा परिवार के घर मुर्गियों का शिकार करने आया था। मुर्गी का शिकार करने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तब अंधेरे के कारण वह खुले कुएं में गिर गया। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।

कुएं में कोने से चिपककर बैठा है तेंदुआ, वायरल हुई तस्वीर

तेंदुआ फिलहाल कुएं की एक संकरी दीवार पर कोने से चिपककर बैठा हुआ है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वह डरा-सहमा हुआ है और वहां से बाहर निकलने की कोशिश नहीं कर पा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि वे कुएं के पास ज्यादा भीड़ नहीं लगने दे रहे हैं, ताकि तेंदुआ और अधिक तनाव में न आए।

गर्मियों में जंगल सूखे, गांवों की ओर बढ़ रहे वन्यजीव

गर्मियों में जंगलों के जलस्रोत सूख जाते हैं और शिकार की उपलब्धता भी घट जाती है। इससे तेंदुए जैसे शिकारी जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर आने लगे हैं। लगातार हो रही जंगलों की कटाई और मानवीय अतिक्रमण ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र पांडुका से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके और उसे उसके प्राकृतिक आवास में लौटाया जा सके।