Special Story

May 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नेताप्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहकों का 8 करोड़ गबन करने का लगाया आरोप, मंत्री कश्यप का पलटवार, कहा – हमारी सरकार ने कार्रवाई की, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा…

रायपुर।   नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आदिवासी तेंदूपत्ता संग्राहकों के 8 करोड़ का गबन करने का आरोप लगाया है. नेताप्रतिपक्ष के राज्यपाल को लिखे पत्र को लेकर केदार कश्यप ने पलटवार किया है. मंत्री कश्यप ने कहा, सुकमा की घटना के बाद पहली बार DFO को निलंबित किया गया है. खुलकर दोषियों पर कार्रवाई की है. ये साय सरकार की पारदर्शिता है. संदेह के घेरे में रहने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ये गरीबों और छत्तीसगढ़ का पैसा है. इसके साथ कोई हेरा फेरी नहीं चलेगी.

चरणदास महंत के राज्यापाल को लिख पत्र को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए केदार कश्यप ने कहा, इनके पास राजनीति करने का कोई मुद्दा नहीं है. तेंदूपत्ता का सबसे अधिक दर देने वाला एक मात्र राज्य छत्तीसगढ़ है इसलिए इन्हें पीड़ा है, क्योंकि ये आदिवासियों का कभी उद्धार नहीं कर पाए और उद्धार कभी ये कर भी नहीं सकते, क्योंकि आदिवासियों को ये राजनीति करने का साधन मानते हैं.

आदिवासी मुख्यमंत्री के प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहा अन्याय: महंत

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखे पत्र में आदिवासी मुख्यमंत्री के प्रदेश में आदिवासियों के साथ अन्याय होने की बात लिखी है. राज्य की उदासीन कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने पत्र में लिखा है कि अनुसूचित क्षेत्र सुकमा वनमंडल के 67732 तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के वर्ष 2021 और 2022 के तेन्दूपत्ता बोनस की राशि 8,21,89,273.00 रुपए का गबन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करें.

केदार कश्यप ने दीपक बैज को दी चुनौती

फोर्स का मशीनरी की तरह उपयोग करने वाले दीपक बैज के बयान पर केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए उन्होंने बैज को चुनौती दी. मंत्री कश्यप ने कहा, दीपक बैज कांग्रेस के पिछले पांच में गृह मंत्री का बाइट निकाल के दिखाए, जिन्होंने नक्सलवाद के ख़िलाफ़ बोला हो, जिन्होंने पुलिस का हौसला बुलंद किया हो. दीपक बैज को मेरी चुनौती है. सत्ता से बाहर होने के बाद इन्हें अलग-अलग विचार आते हैं. हमारी शुभकामनाएं है, ये हमेशा विपक्ष में रहे और विभिन्न विषयों पर हमें जानकारी देते रहे.