Special Story

राज्य में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाना अनिवार्य

राज्य में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाना अनिवार्य

ShivNov 25, 20243 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ राज्य में अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी…

4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी

4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी

ShivNov 25, 20241 min read

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार…

November 25, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Lava Blaze Curve 5G : मार्केट में आया नया फोन, Curve डिस्प्ले, 64MP कैमरा, के साथ मिलेंगे कई सारे स्पेसिफिकेशंस, जानिए कितनी है कीमत ?

Lava ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Lava Blaze Curve 5G को भारत में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन अपने बजट में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. आपको इस बजट में बहुत कम दूसरे ऑप्शन कर्व्ड स्क्रीन के साथ देखने को मिलेंगे. इसमें आपको कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी ने इस हैंडसेट को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Lava Blaze Curve 5G Price and availability

कीमत की बात की जाए तो Lava Blaze Curve 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए Lava E-store, Amazon और रिटेल स्टोर्स के जरिए 11 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे भारत में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Viridian और Iron Glass जैसे दो कलर्स में आएगा.

Lava Blaze Curve 5G Specifications

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें एंड्रॉयड 14 का भी अपग्रेड मिलेगा. साथ ही तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में HDR, HDR10, HDR10+ और Widevine L1 का भी सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट भी दिया गया है.

लावा के इस नए फोन में 8GB LPDDR5 तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है, जिससे रैम को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है.

Lava Blaze Curve 5G Battery and connectivity

Lava Blaze Curve में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें Dolby Atmos के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.