Special Story

CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी, मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को दी बधाई

CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी, मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को दी बधाई

ShivNov 28, 20242 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने पीएससी 2023…

November 29, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्वर्गवासी बूथ प्रभारी संभालेंगे लोकसभा चुनाव की कमान ! विधायक कार्यालय से जारी सूची में मृतकों को दे दी जिम्मेदारी

राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटों को जीतने के लिए कांग्रेस ने तगड़ी रणनीति बनाई है और कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है. लेकिन जिन्हें इस चुनाव में जमीनी स्तर पर कार्य की जिम्मेदारी दी गई है शायद वे इस चुनाव को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसका एक उदाहरण राजनांदगांव लोकसभा सीट में नजर आता है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं और उनकी टक्कर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद संतोष पांडेय से है. लेकिन लगता है कि कांग्रेस को मजबूत बनाने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही कांग्रेस का भट्ठा बैठाने में लगे हुए हैं.

दो दिन पहले जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने भरे मंच में पूर्व मुख्यमंत्री के सामने पार्टी की फजीहत कर दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो गया. तो वहीं अब दूसरी ओर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारियों की सूची एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की फजीहत का सबब बनी हुई है. कांग्रेस की इस सूची में तीन मृत लोगों को ही बूथ प्रभारी बना दिया गया है. जिससे समझा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बावजूद यहां के जिम्मेदार कांग्रेसी इसे कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह सूची विधायक भोलाराम साहू के कार्यालय से जारी हुई है. इस सूची में बूथ क्रमांक 13 स्वर्गीय महाजन ठाकुर, बूथ क्रमांक 22 स्वर्गीय रोहित कंवर और बूथ 43 से स्वर्गीय डेरहा को बूथ अध्यक्ष बनाया गया है. जिनकी मृत्यु पांच साल, तीन साल और दो साल पहले ही हो चुकी है. इन तीन मृत लोगों को को बूथ अध्यक्ष बना दिया गया है और इन्हें लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर कार्य की जिम्मेदारी भी दे दी गई है.

ऐसे में समझा जा सकता है कि कांग्रेस किस तरह से इस लोकसभा चुनाव को गंभीरता से ले रही है. विधायक कार्यालय से सूची जारी होना और बिना जवाबदारी दिये ही नाम शामिल कर देना यह दर्शाता है कि लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव मैदान में होने के बाद भी इसे नजर अंदाज करते हुए महज खानापूर्ति किए जाने सूची बनाई जा रही है और जमीनी स्तर पर बनने वाली रणनीति का जिम्मा मृतकों को सौंप दिया जा रहा है.

इस सूची का संगठन से लेना-देना नहीं- रितेश जैन

हालांकि छुरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन का कहना है कि वायरल सूची का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. जिला कांग्रेस कमेट या प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जो सूची अप्रूव की गई है वही वैध मानी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है. छोटी-मोटी गलतियां अगर किसी से हो जाती है तो उसका निपटारा हम लोग कर लेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में हम पूर्व सीएम भूपेश बघेल को खुज्जी विधानसभा से 50 हजार से ज्यादा मतों से जीताने के लिए संकल्पित हैं.