Special Story

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

ShivMar 3, 20253 min read

बिलासपुर।  जयपुर में सोमवार को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के…

March 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून, विभिन्न कोर्सेस में दी जाएगी नि:शुल्क प्रशिक्षण…

रायपुर- मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के जोरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति 28 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यह कौशल प्रशिक्षण व्यवसाय के अनुसार 3 से 4 महीने का होता है.

जोरा के लाईवलीहुड कॉलेज में विभिन्न व्यवसायों में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें सोलर पम्प टेक्निशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, हेयर स्टालिस्ट, और मेकअप आर्टिस्ट जैसे कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सों में व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कम्प्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, और व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

प्रशिक्षण अवधि के दौरान हितग्राहियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग भी दी जाती है और प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं.

निःशुल्क कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए इच्छुक व्यक्ति 28 जून 2024 तक लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए लाईवलीहुड कॉलेज से संपर्क किया जा सकता है.

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. सभी इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन करें.