Special Story

गौ-शालाओं से मध्यप्रदेश में गौ-सेवा की लिखेंगे नई इबारत : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

गौ-शालाओं से मध्यप्रदेश में गौ-सेवा की लिखेंगे नई इबारत : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 12, 20255 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…

जनजातीय कल्याण की योजनाओं के लक्ष्य को तेजी से पूरा करें:  सोनमणि बोरा

जनजातीय कल्याण की योजनाओं के लक्ष्य को तेजी से पूरा करें:  सोनमणि बोरा

ShivApr 12, 20253 min read

रायपुर।     आदिम जाति विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा…

प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री श्री साय

प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री श्री साय

ShivApr 12, 20254 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल…

भीषण सड़क हादसा : सवारियों से भरी पिकअप खाई में गिरी, 2 ग्रामीणों की मौत, 24 लोग थे सवार

भीषण सड़क हादसा : सवारियों से भरी पिकअप खाई में गिरी, 2 ग्रामीणों की मौत, 24 लोग थे सवार

ShivApr 12, 20251 min read

दंतेवाड़ा।   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा…

April 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भू-माफियाओं ने बिश्नोई गैंग का डर दिखाकर मां-बेटे से वसूले 60 लाख रुपए, करोड़ों के जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुंगेली।  भू माफियाओं ने लारेंस बिश्नोई गैंग का डर दिखाकर 19 वर्षीय युवक और उसकी विधवा मां से 60 लाख रुपए की वसूली की है. साथ ही करोड़ों के जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली. पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक जमीन की रजिस्ट्री एवं पैसे वसूली करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी सूरज मक्कड़ सहित 4 आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने या आरोपियों की सूचना देने पर पुलिस ने 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है. बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. एसडीओपी मयंक तिवारी का कहना है कि प्रार्थी को डराकर 60 लाख रुपए वसूल करने एवं उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस मामले के सामने आते ही जहां नगर में तरह तरह की चर्चाएं है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

जानिए पूरा मामला

मुंगेली निवासी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड, प्रदीप सिंह ठाकुर एवं लवजीत सिंह ने डरा-धमकाकर छलपूर्वक प्रार्थी सिद्धार्थ वैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद उम्र 21 वर्ष निवासी गोल बजार गांधी वार्ड मुंगेली एवं आवेदक की माता की जमीन की अपने साथी के नाम जबरन रजिस्ट्री कराई. चेक एवं बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से डरा-धमकाकर कुल करीबन 60 लाख अवैध रूप से डरा-धमकाकर छलपूर्वक वसूल किया. प्रार्थी सिद्धार्थ बैद के लिखित आवेदन पर आरोपियों आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड, प्रदीप सिंह ठाकुर एवं लवजीत सिंह के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया है एवं संबंधित बैंकों से प्रार्थी एवं आरोपीगण का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त किया गया है. विवेचना दौरान आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर निवासी सेंट जेवियर स्कूल के सामने मुंगेली काे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड, प्रदीप सिंह ठाकुर एवं लवजीत सिंह के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया. आरोपी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर पर बीएनएसएस की धारा 35 (धारा 41-ए सी.आर.पी.सी.) का पालन किया गया है. आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर का अग्रिम जमानत न्यायालय से होने और प्रकरण के अन्य आरोपी सूरज मक्कड़ निवासी शिक्षक नगर मुंगेली, आयुष ठाकुर पिता ओमकार सिंह ठाकुर निवासी 27 खोली रायपुर रोड एसएनजी कॉलेज के सामने मुंगेली, राजू साहू निवासी कॉलीमाई वार्ड मुंगेली, लवजीत सिंह निवासी विवेकानंद वार्ड मुंगेली (नरेन्द्र मेडिकल के पीछे गली) जो घटना के बाद से फरार है, सभी की लगातार पतासाजी की जा रही है.