Special Story

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

ShivJan 20, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों…

January 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

प्रदेश के लाखों युवा 22 जुलाई को करेंगे विधानसभा घेराव, जानिए क्या है वजह…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई को लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में हैं. यह घेराव प्रदेश में 33 हज़ार शिक्षक भर्ती की माँग को लेकर किया जाएगा. डीएड बीएड संघ के अध्यक्ष दाउद ख़ान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के ये बेरोजगार युवा मंत्री ओपी चौधरी के बयान का विरोध कर रहे हैं.

दरअसल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बेरोजगारी और सरकारी नौकरी की भर्तियों को लेकर कहा था कि केवल 1% युवा ही लायक हैं. इस बयान को लेकर अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में आक्रोश भर गया है. युवाओं ने पूछा है कि अगर केवल एक प्रतीशत युवा ही सरकारी नौकरी के लायक हैं तो क्या बाकी के 99% युवा लायक नहीं हैं?

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तात्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था. जिसे लेकर बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि विधानसभा के सदन में घोषणा के बाद विधानसभा की सदन की गरिमा नहीं रखी गई. प्रदेश में शिक्षकों के 78 हज़ार पद खाली हैं.

बच्चों के भविष्य से किया जा रहा है खिलवाड़: बीएड-डीएड संघ

दाउद खान ने कहा कि प्रदेश के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है तो पढ़ाएगा कौन ? प्रदेश के 600 से ज़्यादा ऐसे स्कूल हैं जिनमें एक भी शिक्षक नहीं हैं, वे स्कूल शिक्षक विहीन है. 5000 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं जो केवल एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं. BJP ने अपने संकल्प पत्र में भी एक लाख से ज्यादा नौकरी निकालने का वादा किया था.