Special Story

सरकारी नौकरी में EWS के लिए आरक्षण की मांग, हाई कोर्ट ने शासन से 4 सप्ताह में मांगा जवाब…

सरकारी नौकरी में EWS के लिए आरक्षण की मांग, हाई कोर्ट ने शासन से 4 सप्ताह में मांगा जवाब…

ShivMay 25, 20252 min read

बिलासपुर। हाई कोर्ट में याचिका दायर कर शासकीय सेवा में…

गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन: उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की हुई पहचान, 2177 महिलाओं ने उठाया लाभ

गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन: उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की हुई पहचान, 2177 महिलाओं ने उठाया लाभ

ShivMay 25, 20252 min read

बलौदाबाज़ार। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बलौदाबाज़ार जिले में…

शिक्षक युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा! कलेक्टर तक पहुंचा मामला, DEO, DMC, BEO और BRC को दी चेतावनी

शिक्षक युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा! कलेक्टर तक पहुंचा मामला, DEO, DMC, BEO और BRC को दी चेतावनी

ShivMay 25, 20253 min read

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में…

May 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, दो आरोपी रायपुर और बलौदाबाजार से गिरफ्तार

खैरागढ़।  सरकारी नौकरी का सपना संजोए पांच लोगों को दो ठगों ने ऐसा फांस लिया कि न केवल उनका सपना चकनाचूर हो गया, बल्कि उनकी सालों की कमाई भी ठगों की जेब में चली गई। यह मामला खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर और बलौदाबाजार से पकड़े गए दो आरोपियों ने शिक्षक, चपरासी और लेबर इंस्पेक्टर जैसे पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से कुल ₹37 लाख 67 हजार 900 की ठगी की है।

यह मामला तब शुरू हुआ जब पांडातराई निवासी संतोष देवांगन, जो वर्ष 2022 में स्वास्थ्य विभाग के जीवन दीप समिति में कार्यरत थे और जीवन दीप कर्मचारी कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष भी थे, रायपुर संगठन के पंजीयन कार्य से गए थे। वहीं उनकी मुलाकात बिशेसर ध्रुव नाम के व्यक्ति से हुई। बिशेसर ने खुद को मंत्रालय से जुड़े प्रभावशाली लोगों से संपर्क वाला बताते हुए दावा किया कि वह लोगों को सरकारी नौकरी दिलवा चुका है और संतोष की भी नौकरी लगवा सकता है। उसने लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए ₹20 लाख, शिक्षक पद के लिए ₹15 लाख और चपरासी के लिए ₹8 लाख की मांग की।

संतोष देवांगन ने यह प्रस्ताव अपने परिवार और रिश्तेदारों से साझा किया। इस बातचीत के बाद उनकी बहन संजू देवांगन, रिश्तेदार विद्या, त्रिलोक और विवेक देवांगन भी इस योजना से प्रभावित हुए और नौकरी पाने की उम्मीद में बिशेसर ध्रुव के झांसे में आ गए। 25 दिसंबर 2022 को गंडई में संजू के घर सभी एकत्र हुए और बिशेसर ने सभी को छह महीने में नौकरी लगवा देने का पक्का भरोसा दिया। बात केवल वादों पर ही नहीं रुकी। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में सभी ने मिलकर बिशेसर और उसके साथी रायपुर निवासी भुवनेश देवांगन को मिलाकर कुल ₹37 लाख 67 हजार 900 रुपये दे दिए। इस रकम में कुछ राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई और कुछ नकद रूप में गंडई, रायपुर और धमधा में दी गई। संतोष देवांगन ने अकेले ₹11.67 लाख, संजू ने ₹4 लाख, विद्या ने ₹11.5 लाख, त्रिलोक ने ₹8.5 लाख और विवेक ने ₹2 लाख आरोपियों को दिए।

जब समय बीतने के बाद भी किसी की नौकरी नहीं लगी और टालमटोल होने लगी तब संदेह गहराया। संतोष ने जब पैसा वापस मांगा तो आरोपी बिशेसर ने उसे दो चेक थमा दिए , एक ₹10 लाख का और दूसरा ₹3.5 लाख का। इसी तरह भुवनेश देवांगन ने भी ₹2 लाख का एक चेक दिया, लेकिन ये चेक भी केवल धोखे का हिस्सा निकले, क्योंकि रकम वापस नहीं मिली और न ही कोई नियुक्ति पत्र आया।

आखिरकार 27 अप्रैल 2025 को संतोष देवांगन ने गंडई थाने में पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने थाना गंडई पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की। कार्रवाई करते हुए टीम ने रायपुर और बलौदाबाजार से दोनों आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार किया।

पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है आरोपी भुवनेश

जांच में यह भी सामने आया कि भुवनेश देवांगन पहले भी बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाने में ₹38 लाख की ठगी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। उस मामले में भी सरकारी नौकरी का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठी गई थी और उस पर धोखाधड़ी के साथ-साथ जालसाजी की गंभीर धाराएं भी दर्ज हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। खैरागढ़ पुलिस अब इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं और कितने लोगों को इस तरह ठगा गया है।