Special Story

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा सांसद और सरगुजा संभाग के सभी विधायकों की ली बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा सांसद और सरगुजा संभाग के सभी विधायकों की ली बड़ी बैठक

ShivJan 7, 20252 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में…

शिक्षा विभाग ट्रांसफर: शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक आधार पर किया तबादला

शिक्षा विभाग ट्रांसफर: शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक आधार पर किया तबादला

ShivJan 7, 20251 min read

रायपुर। शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शिक्षक,…

January 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नियम विरुद्ध नियुक्ति पर बिफरे कोटवार, कलेक्टर से मुलाकात कर जताया विरोध, रखी यह मांग…

बेमेतरा। जिले के कोटवारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिसका इजहार करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की. कोटवारों नियम विरुद्ध की गई नियुक्ति को निरस्त कर कोटवार परिवार के सदस्य को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

पूरा मामला बेमेतरा जिला के तहसील थानखम्हरिया के ग्राम रमपुरा का है, जहां नियमों को ताक में रखकर ग्राम कोटवार की नियुक्ति की गई है, जिससे जिला के कोटवारों में आक्रोश है. प्रदेश सचिव कोटवार संघ नागेश्वर चौहान के नेतृत्व में जिलेभर के ग्राम कोटवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाक़ात करने के साथ रमपुरा में ग्राम कोटवार की नियुक्ति निरस्त कर कोटवार परिवार के युवक की नियुक्ति की मांग की.

ग्राम कोटवारों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी गांव में कोटवार के रूप में कार्यरत हैं. उनकी मृत्यु के पश्चात उसके वारिस की ग्राम कोटवार के रूप में नियुक्ति की जाती है, लेकिन ग्राम रमपुरा में नियमों के विपरीत दूसरे युवक की ग्राम कोटवार के रूप में नियुक्ति हुई है, जिससे कोटवारों में नाराजगी है.

कोटवारों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले बेरला तहसील क्षेत्र में तीन से चार गांव में इस तरह के और भी प्रकरण हैं, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर कोटवार की नियुक्ति की गई है. इन नियुक्तियों को निरस्त कर पूर्व में रहे ग्राम कोटवार के वारिस की नियुक्ति को लेकर गुहार लगाई है.