कोलकाता ने RCB को 7 विकेट से हराया, प्रतिद्वंदी के ग्राउंड में जाकर हराने वाली पहली टीम बनी KKR
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही इस सीजन में यह पहला मौका है, जब कोई टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच हार गई. इससे पहले शुरुआती 9 मैचों में घरेलू टीम ने ही जीत दर्ज की थी.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडिमय में खेले गए मैच में RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए थे. विराट कोहली ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी, लेकिन KKR ने सुनील नरेन (47) और वेंकटेश अय्यर (50) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत यह मैच 19 गेंदें बाकी रहते आसानी से अपने नाम कर लिया.
KKR को यहां फिल सॉल्ट (30) और सुनील नरेन (47) की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 85 रन जोड़ दिए. दोनों बल्लेबाज जब पवेलियन लौटे तब 8वें ओवर तक 92 रन स्कोरबोर्ड पर थे. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी टीम की जीत तय कर दी.