17 साल बाद ओपनिंग मैच में कोलकाता और बेंगलुरु होगी आमने-सामने, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स में किसका पलड़ा है भारी और मैच से जुड़ी जरूरी अपडेट्स

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड पर आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को किसी भी हाल में जीतकर लीग में विजयी आगाज करना चाहेंगी। आइए, दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों, पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि साल 2008 में आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। अब 18 साल बाद एक बार फिर आईपीएल के उद्घाटन मैच में यही टीमें आमने-सामने होंगी। उस ऐतिहासिक मुकाबले में कोलकाता के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों में 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिससे KKR ने 140 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद केकेआर ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीती, जबकि आरसीबी अभी भी अपने पहले खिताब की तलाश में है।
नए कप्तानों के साथ मैदान में होगी दोनों टीमें
कोलकाता की कप्तानी इस सीजन अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। टीम में आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह जैसे ऑलराउंडर हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे।
वहीं, बेंगलुरु ने इस सीजन रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है। टीम में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे मैच विनर गेंदबाज हैं, लेकिन स्पिन विभाग में अनुभव की कमी है। क्रुणाल पांड्या टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे।
KKR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 मुकाबले जीते हैं। इनके बीच कोई भी मैच टाई या बिना नतीजे के समाप्त नहीं हुआ। पिछले 5 मुकाबलों में केकेआर का दबदबा रहा है, जहां उन्होंने 4 मैच जीते, जबकि आरसीबी सिर्फ 1 मैच जीत पाई।
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हाल के मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 180-190 रहा है। हालांकि, हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों और अनुशासित स्पिनरों को यहां सफलता मिलती है। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे गेंदबाज असरदार साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था। वहीं कम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज है। 2017 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 9.4 ओवर में ही 49 रनों पर सिमट गई थी।
पहले बैटिंग करने वाली टीम का दबदबा
IPL इतिहास में ईडन गार्डन्स पर कुल 93 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केवल 38 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है। यहां चेज करने वाली टीम को 55 बार जीत मिली है। पिछले 6 मैचों में भी यहां चार बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। ईडन गार्डन्स पर KKR को होम एडवांटेज मिल रहा होगा, लेकिन टॉस भी इस भिड़ंत में बड़ा रोल अदा कर सकता है।
मौसम अपडेट: बारिश डाल सकती है खलल
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, आज कोलकाता का मौसम खराब रह सकता है। कुछ इलाकों में सुबह रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की 74% संभावना जताई गई है। अगर बारिश हुई, तो फैंस को परेशानी हो सकती है क्योंकि शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होनी है, जो 35 मिनट तक चलेगी। इसके बाद 7 बजे टॉस और 7:30 बजे मैच शुरू होगा।
KKR की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
RCB की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम।