Special Story

PM आवास योजना के पैसे से बनाना था घर, किसी ने खरीदी बाइक तो किसी ने रचा ली शादी, अब जिला प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

PM आवास योजना के पैसे से बनाना था घर, किसी ने खरीदी बाइक तो किसी ने रचा ली शादी, अब जिला प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

ShivMay 25, 20252 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने…

May 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

किरंदुल नगरवासियों का मंत्री और विधायक के सामने फूटा गुस्सा, ​नाला निर्माण पर ठेकेदार पर निकाली भड़ास

दंतेवाड़ा। किरंदुल नगर पिछले पांच दिनों से सुर्खियों में है। बाढ़ से परेशान नगरवासियों का गुस्सा सातवें आसमां पर है। प्रभारी मंत्री और विधायक के सामने ठेकेदार को बहुत बुरा भला सुनाया।

नगरवासियों का कहना है एनएमडीसी का डैम फूटा है पानी का बहाव तेज था, लेकिन जो नाला ठेकेदार ने बनाया है वह भी बेहद घटिया था। उस नाले के निर्माण में 6 एमएम और 8 एमएम की रॉड का इस्तेमाल किया गया। नाले को चौड़ाई भी बेहद कम कर दी गई। रॉड भी दो फीट के अंतराल में बंधी गई थी। जबकि पहले जो नाला बना था वह लगभग 10 फीट चौड़ा था और 12 एमएम और 18 एमएम की इस्तेमाल की गई थी। न​गरवासियों ने बताया कि पुराने नाले को ध्वस्त कर नया नाला डेढ़ वर्ष पहले तैयार किया गया। वह घटिया निर्माण के चलते एक बारिश भी नहीं झेल सका। यदि यह नाला गुणवतापूर्वक बनता तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती।

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी पूरी भरपाई होगी। इसके बावजूद भी लोग ठेकेदार मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधायक चैतराम अटामी बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सर्वे करने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने कहा जो मकान जर्जर हो चुके हैं उसे मकान बना कर दिया जाएगा। जितना सामान बर्बाद हुआ उसकी भरपाई होगी। विधायक ने कहा इस घटना के जो दोषी है उनपर जांच के बाद कार्रवाई तय होगी।