Special Story

रिश्वतखोर निरीक्षक, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने नगदी लेते तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वतखोर निरीक्षक, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने नगदी लेते तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

ShivJan 24, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी ने रिश्वत लेते तीन अधिकारी, कर्मचारियों को…

पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण

पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण

ShivJan 24, 20252 min read

जीपीएम।   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमिटी…

January 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजधानी में अपहरण कर मारपीट मामला: अस्पताल में 3 महीने से भर्ती घायल युवक ने तोड़ा दम, 1 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार

रायपुर।  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके से अपहरण कर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए यश शर्मा ने बीती रात मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 4 आरोपियों ने 13 अक्टूबर को यश का अपहरण कर 2 दिनों तक शगुन फार्म्स में बंधक बनाकर मारपीट की थी. जिसके बाद 3 महीने से उसका इलाज जारी था और बीती रात उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में आरोपी तुषार पाहुजा गिरफ्तार है. वहीं बाकी 3 आरोपी फरार बताए जा रहे है।

फोटो: मृतक यश शर्मा
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तुषार पाहुजा (तेलीबांधा निवासी) को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल:

मामले में मृतक यश शर्मा के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें 40 लाख में मामले को सेटल करने का भी ऑफर दिया है. इसके अलावा आरोपियों के पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े किये हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी बड़े घराने से हैं. इसलिये अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

आरोपियों की तस्वीर:

फोटो: यश खेमानी, तुषार पाहुजा, तुषार पंजवानी और चिराग पंजवानी.

सभी आरोपी थे यश शर्मा के दोस्त

जानकारी के मुताबिक, यश शर्मा के पिता के गुजरने के बाद वह अपनी दादी के साथ रायपुर में रहता था. उसकी मां अलग रहती है. परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए वह सिंधी समाज के लिए पंडिताई का काम करता था. इसी बीच उसकी दोस्ती यश खेमानी समेत अन्य आरोपियों से हुई.

पहले पीटा, फिर दी दर्द की दवा, फिर पीटा…

परिजनों के पुलिस में दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी यश खेमानी ने मृतक यश शर्मा को 13 अक्टूबर की शाम फोन कर पार्टी करने के बहाने तेलीबाेधा तालाब के पास बुलाया था. इसके बाद यश शर्मा को 4 आरोपियों तुषार पाहुजा, तुषार पंजवानी, चिराग पंजवानी और यश खेमानी ने वहां से कार में लेकर निकल गए. रास्ते में आरोपियों ने यश से उसके एक अन्य दोस्त तुषार तोलानी के बारे में पूछा, कि वह कहां है. इस पर मृतक ने कहा कि उसे जानकारी नहीं है.

तुषार तोलानी की जानकारी न देने पर आरोपियों ने रात 2 बजे कार रिंग रोड पर एक कैफ के सामने खड़ी कर यश को बाहर निकाला और डंडे और लात घूसों से उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद यश (मृतक) को आरोपी कार में लेकर मेकाहारा अस्पताल गए और बहाने से दर्द की दवा लेकर उसे खिलाई. इसके बाद वे यश को लेकर VIP रोज स्थित शगुन फार्म्स के कमरा नंबर 107 में पहुंचे और 2 दिनों तक बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से मारपीट की.

एक्सीडेंट का बहाना कर लौटा घर

मारपीट के कारण जब यश शर्मा की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तब आरोपियों ने उसे चरौदा अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान आरोपियों ने घटना की जानकारी न देने और पहचान न बताने की शर्त पर मृतक की बात घरवालों से कराई. जिसके बाद यश ने एक्सिडेंट होने का बहाना कर वापस दादी के पास अपने घर लौटा.

तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने AIIMS में कराया भर्ती

दादी ने अधिक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को जानकारी दी और एम्स में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जब उसकी हालात देखी तो मामले का पूरा खुलासा हुआ. काफी पूछने के बाद यश ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई. इसके बाद पुलिस ने यश (मृतक) का बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की थी. 3 महीने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान यश ने बीती रात दम तोड़ दिया है. अब हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही हैं।