Special Story

बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से बदली तस्वीर

बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से बदली तस्वीर

ShivJan 26, 20253 min read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन…

निकाय चुनाव 2025: BJP ने राजनांदगांव नगर निगम के सभी 51 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

निकाय चुनाव 2025: BJP ने राजनांदगांव नगर निगम के सभी 51 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

ShivJan 26, 20251 min read

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (भारतीय…

दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने की आत्महत्या, परिवार में शोक की लहर

दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने की आत्महत्या, परिवार में शोक की लहर

ShivJan 26, 20251 min read

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी…

January 27, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजीव लोचन महाराज के बयान पर कवासी लखमा का पलटवार, कहा- पहले खुद बच्चे पैदा करें फिर दूसरों को दें सलाह

रायपुर। संत राजीव लोचन महाराज के चार बच्चे पैदा करने वाले बयान पर विधायक कवासी लखमा ने पलटवार किया है. उन्होंने महाराज को खुद शादी करके बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. दरअसल, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के प्रचार के कुछ दिन बाकी है. ऐसे में कांग्रेस चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में करने पूरी ताकत झोंक रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोगों से जनसंपर्क कर रहे है, इसी कड़ी में बस्तर के कद्दावर नेता कवासी लखमा राजधानी पहुंचे. 

देश को बांटने वाले लोग: लखमा

इस दौरान राजीव लोचन महाराज के बयान पर कवासी लखमा ने कहा कि आदिवासी किसी पंडित को नहीं मानते. उन्होंने कहा कि पंडित पहले खुद शादी करें, बच्चे पैदा करने और उन्हें पाल कर देखें कितनी परेशानी होती है. यह देश को बांटने वाले लोग हैं. BJP जब खुद शक्तिहीन होती है तो पंडितों को सामने लाती है. लेकिन इनका साथ भगवान ने भी छोड़ दिया है फिर भी ये नहीं सुधर रहे.

उपचुनाव में होगी कांग्रेस की जीत

रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के घिसे-पिटे प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी को उतारा है. बीजेपी ने फेल प्रत्याशी सुनील सोनी को क्षेत्र की जनता पसंद नहीं करती है, इस बार कांग्रेस की जीत होगी.

रिकेश सेन के नामकरण वाले बवाल पर प्रतिक्रिया

विधायक रिकेश सेन के वायरल वीडियो और स्व शारदा सिन्हा के नाम पर तालाब के नामकरण को लेकर विधायक कवासी लखमा ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले लोग हैं. भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश की संस्कृति को संवारने का कम किया गया. लेकिन बीजेपी न जाति, न धर्म, न संविधान सिर्फ कुर्सी को मानती है. जनता अपने जनप्रतिनिधि के पास समस्या लेकर जाती है, लेकिन भूलना नहीं चाहिए जनता जिसे चढ़ाती है उसे उतार भी देती है. जनता के साथ ये दुर्व्यवहार डबल इंजन की सरकार का घमंड दर्शाता है.

संत राजीव लोचन महाराज का दिया गया बयान

गुरुवार को रायपुर महादेव घाट में आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में संत राजीव लोचन महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि महादेव की पुत्रवधू का नाम छठी माई है. उन्होंने कहा कि छठी माई कहती हैं, “हम दो हमारे दो के चक्कर में मत चलो. तुम्हारे दुश्मन ‘हम दो हमारे 45’ उनके हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं, ‘हम 5 हमारे 75’ हाथ में पत्थर लिए खड़े हैं. तुम समय रहते शास्त्र और संतों की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार करो. दो नहीं, चार बच्चे पैदा करो. जन्म देना तुम्हारा काम है और छह दिन तक रक्षा करना मेरा काम है.”

उन्होंने कहा, “छठ तक जो भी सनातन धर्म में पैदा होता है, उसकी रक्षा छठी माई करती हैं. इसलिए सुहागिन माताएं छठी माता को प्रणाम करती है कोख को सुरक्षित रखना. जन्म लिए को सुरक्षित रखना उनका कम है जो जन्म ही न ले उसकी कैसी सुरक्षा होगी. इसलिए सारे हिंदू संकल्प लो कोई भी गर्भ में बच्चे की हत्या नहीं करेगा. फिर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, विश्व गुरु बनेगा और सनातन धर्मियों का कोई बाल भी बका नहीं कर पाएगा. यही संदेश छठी माई के दिन आपको दिया जाता है.