Special Story

जल संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा भू-जल संवर्धन मिशन – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जल संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा भू-जल संवर्धन मिशन – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ShivMay 20, 20254 min read

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय…

कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी: स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा ले गया चोर, जांच में जुटी पुलिस

कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी: स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा ले गया चोर, जांच में जुटी पुलिस

ShivMay 20, 20252 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर के अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले कलेक्ट्रेट परिसर…

May 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कपिल देव ने की छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप की सराहना, रायपुर को बताया उभरता गोल्फ डेस्टिनेशन

रायपुर। एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ एवं लेक रिज़ॉर्ट में किया गया, जिसमें देश-दुनिया के प्रोफेशनल गोल्फर्स ने अपना जौहर दिखाया। शुक्रवार को फाइनल राउंड में दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य ने 249 के स्कोर के साथ एक करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप की सफलता के बाद प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने गोल्फ कोर्स और शानदार व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की है।

छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में कपिल देव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा— “मुझे छत्तीसगढ़, रायपुर आकर बहुत मजा आया। गोल्फ कोर्स बेहद शानदार है, व्यवस्थाएँ जबरदस्त हैं। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हम चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट हर साल हो और रायपुर को एक गोल्फ डेस्टिनेशन के रूप में पहचाना जाए।”

रायपुर बना गोल्फ प्रेमियों के लिए नई मंजिल

छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के सफल आयोजन ने छत्तीसगढ़ को एक उभरते हुए गोल्फ डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित कर दिया है। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वर्षों में रायपुर और छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं। शानदार गोल्फ कोर्स, बेहतरीन होटल और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण यह जगह देश-विदेश के गोल्फर्स को आकर्षित कर रही है।

शौर्य भट्टाचार्य बने चैंपियन

एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य ने 249 के स्कोर के साथ अपने नाम किया और एक करोड़ रुपये की इनामी राशि प्राप्त की। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शौर्य भट्टाचार्य का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और इनामी राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर PGTI के अध्यक्ष कपिल देव, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL), बिलासपुर के डायरेक्टर (पर्सनल) बिरांची दास उपस्थित थे।

भट्टाचार्य का शानदार प्रदर्शन

शौर्य भट्टाचार्य (64-61-61-63), जो रातभर पाँच शॉट से आगे चल रहे थे, ने 28 फरवरी को बढ़त बनाए रखते हुए अपनी दूसरी पेशेवर जीत दर्ज की। 22 वर्षीय शौर्य, जो 2024 में PGTI इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर थे, ने टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ एक बोगी गिराई। भट्टाचार्य ने 15 लाख रुपये का विजयी चेक प्राप्त किया, जिससे वे टाटा स्टील PGTI रैंकिंग में 59वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच गए।

सचिन बैसोया उपविजेता बने

दिल्ली के सचिन बैसोया (67-62-64-61) ने पिछले दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 बनाया और पाँच स्थान ऊपर चढ़कर 22 अंडर 254 के स्कोर के साथ पार-69 कोर्स पर उपविजेता बने। श्रीलंका के एन. थंगाराजा (66-63-62-64) ने 64 का स्कोर बनाकर 21 अंडर 255 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सचिन बैसोया ने एक ईगल, सात बर्डी और एक बोगी लगाकर सप्ताह का अंत उपविजेता के रूप में किया। सचिन बैसोया को मिले 10 लाख रुपये के रनर-अप चेक ने उन्हें PGTI रैंकिंग में 20वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुँचने में मदद की।