भारत के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर इतिहास रच देंगे जोस बटलर, अपने नाम करेंगे ये खास रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है.जब-जब जोस बटलर भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं तब-तब उनका बल्ला बोला है. इस सीरीज में इंग्लैंड के इस स्टार के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का बढ़िया मौका है.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. भारत के खिलाफ आगामी पांच टी20 मैचों की सीरीज में बटलर इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनके पास चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने की काबिलियत है.
दरअसल, बटलर इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वो इस सीरीज में 2 रन बनाकर भारत के खिलाफ टी20I में 500 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. अगर बटलर इस सीरीज में 500 रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ टी20I में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारत के खिलाफ जोस बटलर अब तक का प्रदर्शन
मैच-22
कुल रन-498
अर्धशतक- 4
भारत के खिलाफ टी20 में 500 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – 592 रन
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) – 524 रन
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 574 रन
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 500 रन
जोस बटलर का टी20 क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
जोस बटलर का टी20I करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. अब तक 129 मैचों में 3389 रन बना चुके हैं. उनके नाम 35.67 की औसत से 3389 रन हैं. वो 1 शतक और 25 फिफ्टी मार चुके हैं. उनके बल्ले से 310 चौके और 146 छक्के निकले हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में बटलर का योगदान
साल 2022 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में बटलर ने अहम भूमिका निभाई थी. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.