Special Story

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल…

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर। हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जोड़ प्रत्यारोपण अब होगा ज्यादा सटीक : रामकृष्ण केयर हाॅस्पिटल में छत्तीसगढ़ का सबसे अत्याधुनिक आर्थो रोबोट का हुआ शुभारंभ

रायपुर।  उन्नत रोगी देखभाल की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ने आज वेलीस robotic assisted solution -orthopedic robot का शुभारंभ किया. यह ऑर्थोपेडिक रोबोट छत्तीसगढ़ के सबसे अत्याधुनिक रोबोट में से एक है, जो घुटने और कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण से पीड़ित रोगों के लिए सर्जरी में अधिक सटीकता, छोटा चीरा और तेज रिकवरी व डिस्चार्ज का भरोसा देता है. इसमें CT scan और स्कैनोग्राम करवाने की जरूरत नहीं है. मरीज रेडिएशन से वंचित रहते हैं. साथ ही स्कैन के खर्चे से भी बच पाते हैं.

आज रामकृष्ण केयर हास्पिटल में रोबोट के शुभारंग समारोह में रामकृष्ण केयर अस्पताल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. संदीप दवे के साथ डॉ. पंकज धबलिया (HOD- आर्थोपेडिक्स, ट्रामा, जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इन्जुरी), डॉ. अंकुर सिंघल (चीफ रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन), डॉ. प्रतीक धबलिया (रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन). डॉ. सुमन नाग (आर्थोस्कोपी, एवं स्पोर्ट्स इन्जुरी) डॉ. ललित जैन (कंसल्टेन्ट आथर्थोपेडिक्स) एवं हॉस्पिटल के अन्य वरिष्ठ कंसल्टेन्ट, OT टीम एवं नर्सिंग टीम उपस्थित थे।

ये है रोबोट की खासियत

इस रोबोट में उन्नत तकनीक शामिल है, जो सर्जन को प्रत्येक रोगी की विशिष्ट शारीरिक रचना के लिए व्यक्तिगत रूप से बढ़ी हुई सर्जिकल के साथ घुटने के प्रतिस्थापन को करने में मदद करती है. इससे उन्हें अपने बाधितचाप में सहायता मिलती है. चूंकि यह जोड़ प्रत्यारोपण तकनीक Image free है. इसमें CT Scan एवं Scanogram करवाने की जरूरत नहीं है. इससे मरीज रेडियेशन से वचित रहते हैं और Scan के खर्च से भी बचते हैं.

रामकृष्ण केयर अस्पताल मध्यभारत के सबसे अतिथित अस्पताल में से एक है, जो छत्तीसगढ़ के दिल रायपुर में स्थित है. यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता का प्रतीक है, जो रोगी केंद्रित देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. अत्याधुनिक तकनीक और उच्च प्रशिक्षित डॉक्टरों, नर्सों और सहायक कर्मचारियों की एक टीम से लैस, अस्पताल किफायती कीमतों पर निदान, उपचार और देखभाल के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करता है. अस्पताल में 400 से अधिक बेड हैं, जिनमें 125 से अधिक आईसीयू बेड शामिल हैं, जिनमें सभी उन्नत और आधुनिक जीवन रक्षक और नैदानिक उपकरण है, जिनमें अत्यधिक कुशल डॉक्टर और देखभाल कर्मचारी है. सभी प्रमुख विशेषताओं में सबसे आधुनिक तकनीक के साथ एक समर्पित और अथक आपातकालीन विभान के साथ अस्पताल छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के लिए किसी भी आपात स्थिति और विशेष देखभाल के लिए पहली पसंद है.