सीजी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त प्रेस वार्ता: प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की देंगे जानकारी…

रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब एक बार फिर से पुलिस के साथ सीआरपीएफ का फोकस देश के लिए नासूर बन चुके नक्सलियों के सफाए पर हो गया है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ महानिदेशक जीपी सिंह 14 मई को दोपहर 3 बजे बीजापुर में नक्सल विरोधी आपरेशन के बारे में जानकारी देंगे.
बता दें कि सुरक्षाबल ने 25 अप्रैल को नक्सलियों को उनके मांद कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जाकर ललकारा था. अभियान की सफलता का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि अब तक 20 से 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिसके शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं मौके से सुरक्षाबल के दबाव के बीच बड़ी संख्या में नक्सली भागने में कामयाब रहे थे.
सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान लंबी-चौड़ी गुफा मिली थी, जिसमें सैकड़ों लोग आराम से रह सकते थे. बताया जाता है कि नक्सलियों के लिए यह आरामगाह था, जहां वे रणनीति बनाने के बाद अभियान को अंजाम देने के लिए बाहर निकलते थे. अब सुरक्षाबल ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी को एक तरह से नक्सल मुक्त कर दिया है.
माना जा रहा है कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी में मिली सफलता के बाद अब सुरक्षाबलों की आगे की रणनीति का छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक और सीआरपीएफ के डीजी खुलासा कर सकते हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 मई को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहे नक्सलियों के विरुद्ध अभियान की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए थे.
बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपेरशन विवेकानंद सिन्हा उपस्थित थे.