Special Story

बाल संप्रेक्षण गृह में फेंका बम… लिखा लेटर- मेरे भाई को परेशान कर रहे हो, ठीक नहीं होगा!

बाल संप्रेक्षण गृह में फेंका बम… लिखा लेटर- मेरे भाई को परेशान कर रहे हो, ठीक नहीं होगा!

ShivApr 11, 20251 min read

रायपुर।  माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बम फेंककर धमकी…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘झरिया’ एल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘झरिया’ एल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ

ShivApr 11, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर अटल…

April 11, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ईशान किशन को मिला पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का साथ, मीडिया को कहा सावधानी बरतने

स्पोर्ट्स डेस्क. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को बीच में छोड़ना अब महंगा पड़ रहा है. मानसिक थकान का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारत लौटने वाले ईशान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीनियर चयन समिति ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी. उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला.

सीरीज शुरू होने से ठीक पहले कोच राहुल द्रविड़  ने कहा था कि ईशान ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया था. अब इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 25 वर्षीय ईशान के बचाव में मीडिया पर निशाने साधते हुए कहा कि मीडिया को अपने तथ्य सही रखने चाहिए और खिलाड़ी के बारे में अटकलें नहीं लगानी चाहिए.

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाले ईशान (Ishan Kishan) को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक कारण भी बताया था. बोर्ड ने कहा कि वह निजी कारणों का हवाला देकर वापस लौट रहा था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि कम खेल और लगातार यात्रा करने के बाद खिलाड़ी को मानसिक विश्राम की आवश्यकता थी. फिर खबरें आईं कि खिलाड़ी को अनुशासनहीनता के कारण वापस भेज दिया गया है. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व भारत के मुख्य कोच द्रविड़ ने अनुशासनहीनता की अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्होंने खिलाड़ी को फिट होने और टीम में वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी. इसके बावजूद ईशान रणजी ट्रॉफी में झारखंड की टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दिए.

गावस्कर ने कहा कि बेशक, अभी शुरुआती दिन हैं और कोई नहीं जानता कि ईशान, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका से घर जाने की अनुमति मांगी थी, खुद को फिर से उपलब्ध कराने जा रहे हैं. टीम के कोच द्रविड़ ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि चयन के लिए विचार करने के लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा और अपना फॉर्म दिखाना होगा.

गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ी किसी भी स्तर पर खेल खेलने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए यह मीडिया का दायित्व है कि वह अटकलें लगाने और किसी युवा का नाम खराब करने के बजाय अपने तथ्यों को सही करे. ईशान एक दुर्लभ प्रतिभा है और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जल्द से जल्द स्कोरिंग और हमारा मनोरंजन करने के लिए उसका समर्थन करना चाहिए. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब तक दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है.