Special Story

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा : रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 4 पॉकेटमार गिरफ्तार

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा : रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 4 पॉकेटमार गिरफ्तार

ShivApr 7, 20252 min read

रायपुर। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे “ऑपरेशन…

April 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

धान खरीदी में गड़बड़ी: प्रभारी और डाटा ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी मेंखाद्य विभाग ने धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर केंद्र प्रभारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. भौतिक सत्यापन के दौरान 23 लाख 25 हजार 930 रू की गड़बड़ी का खुलासा हुआ था. इस मामले में जांच के बाद अब मल्हार समिति प्रभारी संतु यादव और ऑपरेटर देवेंद्र बंजारे के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान मल्हार समिति में नियमित जांच के दौरान धान उपार्जन केन्द्र के भौतिक सत्यापन में 5267 धान की बोरियो में से 4497 बोरी में मानक धान, 600 बोरी में भूसी रेती मिश्रित एवं 170 बोरी में धान व भूसी मिश्रित मिला. इस प्रकार भौतिक सत्यापन में केवल 4497 बोरी मानक धान पाया गया. 13 फरवरी को जांच के दौरान धान व भौतिक रूप से प्राप्त मानक धान सत्यापन करने पर प्राप्त धान 4497 बोरी का अंतर करने पर 18759 बोरी धान कम पाया गया. 

अब खाद्य विभाग ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने वाले उपार्जन केन्द्र मल्हार के प्रभारी समिति प्रबंधक/धान खरीदी प्रभारी संतू कुमार यादव एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेन्द्र बंजारे के खिलाफ मल्हार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.