Special Story

मुख्यमंत्री ने संत पवन दीवान की जयंती पर उन्हें नमन किया

मुख्यमंत्री ने संत पवन दीवान की जयंती पर उन्हें नमन किया

ShivJan 1, 20251 min read

रायपुर।      मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय…

नव वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

नव वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ShivJan 1, 20251 min read

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नववर्ष…

प्रो कबड्डी लीग की विजेता हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा का गृह जिले में हुआ जोरदार स्वागत

प्रो कबड्डी लीग की विजेता हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा का गृह जिले में हुआ जोरदार स्वागत

ShivDec 31, 20241 min read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के छोटे से गांव भर्रीडांड़ के संस्कार मिश्रा…

January 1, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी : गोला फेंक में 9 की जगह दिया 20 अंक, अथ्यर्थी ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, इधर डीएसपी ने लिखाई FIR

राजनांदगांव।    पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अभ्यर्थी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए हैं. हाइट, गोला फेंक में कम की जगह अधिक अंक देने का आरोप लगाया है. इधर, मामले की शिकायत डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में की है. अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

आठवीं बटालियन पेंड्री में पुलिस भर्ती को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ शिकायतें सामने आ रही है. भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.

जानिए डीएसपी ने क्या कहा

उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में संचालित आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में इनकी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है. अभ्यर्थी मीना जिसका रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 को लाभ पहुंचाने के लिए अनुचित तरीके से तकनीकी टीम पुलिस स्टाफ एवं अन्य के शामिल होने की संभावना परिलक्षित होने की शिकायत पर प्रथम दृष्टया तकनीकी टीम, पुलिस स्टाफ एवं अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

हैदराबाद की कंपनी, उठ रहे कई सवाल

आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में सभी इवेंट को टाइमिंग टेक्नलाजी कंपनी हैदराबाद के तकनीकी सहायता से संचालित किया जा रहा है. संपूर्ण भर्ती प्रकिया के समस्त तकनीकी उपकरण की उपलब्धता सभी डाटा की एन्ट्री स्टोरेज रख रखाव उक्त कंपनी द्वारा किया जा रहा है. सभी डाटा का एक्सेस कंट्रोल भी उक्त कंपनी के पास ही है. डाटा इंट्री के लिए एवं सभी तकनीकी उपकरणों का संचालन टाइमिंग टेक्नोलजी कंपनी द्वारा नियुक्त स्टाफ द्वारा किया जाता है. इस भर्ती ड्यूटी के दौरान 14 दिसंबर 2024 को रिजल्ट हस्ताक्षर के दौरान गोला फेंक रिजल्ट रिपोर्ट चेक करने पर बैच नंबर 01 के सरल क्रमांक 17 रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 अभ्यार्थी का नाम मीना गोला फेंक इवेंट में 20 अंक और 8.117 मीटर रिकार्ड दर्ज था. इवेंट के दौरान किसी भी अभ्यर्थी ने 20 अंक प्राप्त नहीं किया था, जिस पर मुझे शंका हुआ. इसके बाद गोला फेंक में मैनुयल दर्ज कर रहे रजिस्टर में भी चेक करने पर 5.88 मीटर गोला फेंकना पाया गया. उक्त गड़बड़ी पाए जाने पर मेरे द्वारा सीसीटीवी कैमरा सर्वर में जाकर चेक करने पर गोला फेंक ट्रैक नंबर 02 में समय 8.37 बजे 6 मीटर से कम गोला फेंका जाना पाया गया. लाइका मशीन से रिकार्डिंग भी उसी स्थान पर किया जाना पाया गया है.

मामले की जांच की जा रही : थाना प्रभारी

इस मामले में लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत हुई है. अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.