IPS हिमांशु गुप्ता बनाए गए जेल डीजी, आदेश जारी
रायपुर। 1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ के महानिदेशक बनाये गये हैं. वह राजेश कुमार मिश्रा की जगह लेंगे, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस मुख्यालय में ओएसडी की संविदा नियुक्ति देते हुए राज्य शासन ने जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया था. मिश्रा पुलिस मुख्यालय में ओएसडी बने रहेंगे.
हिमांशु गुप्ता डीजीपी की रेस में भी शामिल रहे हैं. मगर केंद्र सरकार ने अशोक जुनेजा के कार्यकाल में छह महीने का इजाफ़ा कर दिया था.
छत्तीसगढ़ कैडर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता मूलतः राजस्थान के रहने वाले है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में उनका निवास है. 30 जून 1969 को उनका जन्म हुआ है. बीई इलेक्ट्रॉनिक्स करने के बाद यूपीएससी निकालकर वे आईपीएस बने हैं. हिमांशु गुप्ता पहले मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस थे. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया था.