आईपीएल की नई प्लानिंग की घोषणा, 17 मई से शुरू होगी लीग, 3 जून को फाइनल होगा

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अब दोबारा शुरू होने जा रही है. बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत लीग की फिर से शुरुआत 17 मई से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.
6 वेन्यू पर खेले जाएंगे बचे हुए मुकाबले
बीसीसीआई ने फैसला किया है कि बचे हुए कुल 17 मुकाबले देश के 6 शहरों में कराए जाएंगे. इनमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल हैं. लीग स्टेज के सभी मैच 17 मई से 25 मई के बीच खेले जाएंगे, जिनमें 2 डबल हेडर भी शामिल होंगे.
प्लेऑफ और फाइनल की तारीख तय, वेन्यू बाद में
नए कार्यक्रम के अनुसार, प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे. वहीं, आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मैचों के लिए अभी वेन्यू की घोषणा नहीं की है. बोर्ड ने कहा है कि इनका ऐलान जल्द किया जाएगा.

क्यों हुआ था आईपीएल स्थगित?
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 मई को एक सप्ताह के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था. इससे एक दिन पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में रोकना पड़ा था. हालांकि अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम होने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है.