Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

IPL 2024: आईपीएल में खेलते नजर आएंगे केएल राहुल, NCA ने घोषित किया फिट, लेकिन रख दी यह शर्त

इस महीने की 22 तारीख से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के ठीक पहले लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है. बता दें कि केएल राहुल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ शेष चार टेस्ट नहीं खेल पाए थे.

जानकरी के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने राहुल को पूरी तरह फिट घोषित किया है जिससे आईपीएल में उनके शामिल होने को लेकर चल रहे संशय पर आखिरकार विराम लग गया. राहुल अगले कुछ ही दिनों में एलएसजी टीम के कैंप के साथ जुड़ेंगे. राहुल लखनऊ टीम के कप्तान हैं और उनके लौटने से एलएसजी को मजबूती मिलेगी. उनके पूरी तरह फिट होने का मतलब साफ है कि राहुल इस सीजन भी टीम की कमान संभालेंगे.

पिछले साल चोट के चलते IPL से बाहर हुए थे राहुल

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल पिछले साल आईपीएल में मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और 2023 सीजन के दूसरे हॉफ से बाहर हो गए थे. राहुल को इस चोट से उबरने में काफी समय लगा था और उन्होंने पिछले साल एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी की थी.

शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे राहुल

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, NCA ने राहुल को भले ही फिट घोषित कर दिया है लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने की सलाह दी है. सूत्र ने यह भी बताया कि वह आने वाले दिनों में विकेट के पीछे जिम्मा संभाल सकेंगे. हालांकि तब तक राहुल को शुरुआती कुछ मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेना होगा. बता दें कि लखनऊ की टीम 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए जयपुर रवाना होगी, उससे पहले ही राहुल टीम से जुड़ जाएंगे।