Special Story

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, सत्र के दौरान होंगी 17 बैठकें…

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, सत्र के दौरान होंगी 17 बैठकें…

ShivJan 24, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (पंचम सत्र) 24 फरवरी…

January 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

न्योता भोज : मुख्यमंत्री साय ने बाजू में बैठे बच्चों को दी अपनी थाली की मिठाई…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने जन्मदिन पर जशपुर जिले के बगिया में शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला के बच्चों को न्योता भोज दिया. उन्होंने जमीन पर बैठ कर बच्चों के साथ भोजन किया. बच्चों को दुलार करते हुए उन्होंने अपनी थाली से मिठाई भी अपने बाजू में बैठे बच्चों अनुज और सुमित को बांट दिया और कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ना है.

नन्हे बच्चे भी CM साय को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित रहे और मुख्यमंत्री से कहा कि “सीएम सर हमसे मिलने और आइएगा.” सीएम साय बच्चों की इस मासूम मनुहार पर मुस्कुराए और कहा बगिया तो मेरा घर है तो आप लोगों से मिलने तो आता ही रहूंगा.

इसके बाद बालक आश्रम में सीएम साय ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान केक काटा और बच्चों को केक खिलाया. साथ ही बच्चों को खूब दुलार किया. इस दौरान पद्मश्री जागेश्वर यादव भी मौजूद रहे.