Special Story

30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग, किसानों को लाखों का नुकसान

30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग, किसानों को लाखों का नुकसान

ShivNov 17, 20241 min read

कवर्धा। 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली गन्ने की…

मेलों और उत्सवों को पूरा प्रोत्साहन देगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मेलों और उत्सवों को पूरा प्रोत्साहन देगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 17, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार…

भारत की पहचान अपनी गुरूत्व शक्ति : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भारत की पहचान अपनी गुरूत्व शक्ति : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 17, 20243 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत…

छत्तीसगढ़ में बैगा आदिवासियों के साथ 50 लाख का फर्जीवाड़ा!

छत्तीसगढ़ में बैगा आदिवासियों के साथ 50 लाख का फर्जीवाड़ा!

ShivNov 17, 20242 min read

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ में बैगा आदिवासियों के नाम पर कथित रूप…

November 17, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » समस्याओं के समाधान के बजाय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों को मिलती है धमकी, विरोध में विधानसभा घेराव करने निकले छात्र

समस्याओं के समाधान के बजाय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों को मिलती है धमकी, विरोध में विधानसभा घेराव करने निकले छात्र

रायपुर। राजधानी के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्रों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज विधानसभा का घेराव करने सड़कों पर उतर आए. सभी ने रायपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी मंजुला तिवारी और प्रिंसिपल प्रमिला शुक्ला पर डराने-धमकाने और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए.

प्रयास विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिये चौखभ इंस्टिट्यूट चलाया जाता है. बच्चों ने JEE की तैयारी के लिए प्रयास विद्यालय में एडमिशन लिया था, लेकिन छात्रों को न तो किताबें, परीक्षा की तैयारी के लिए मटेरियल न ही सही पढ़ाई कराई जाती है. जिससे पिछले कुछ सालों में प्रयास से JEE क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है.

स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर्स महज दिखावे के लिए लगाए गए हैं. इनमें से अधिकांश काम नहीं करते. 350 छात्रों के लिए हॉस्टल में 12 बाथरूम और टॉयलेट्स का निर्माण हुआ है लेकिन इनमें से सिर्फ तीन ही उपयोग करने लायक है. टूटे नल, सीवेज सिस्टम, बारिश में पानी टपकने, टूटे दरवाजे और लाइट्स से संबधित कई समस्या है. जिनकी शिकायत छात्रों ने दर्जनों आवेदन में किया है. हॉस्टल में डॉक्टर भी ऐसा उपलब्ध कराया गया है जो सही से स्वास्थ्य की जांच नहीं करते और हर समस्या पर पैरासिटमोल देकर भेज देते हैं. बच्चों ने कहा यदि कोई छात्र की तबीयत गंभीर हो जाये तो ऐसे समय में सही इलाज मिलना भी मुश्किल है.

छात्रों ने ये भी आरोप लगाया कि साल में दो-तीन बार निरीक्षण पर आए अधिकारियों को बाहर से ही चाय पिलाकर भेज दिया जाता है, जिससे स्कूल और हॉस्टल की स्थिति ही अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती है.

आवेदन देने पर समाधान नहीं, मिलती है धमकी

छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब अपनी समस्याओं के साथ पहुंचते हैं तो लिखित में शिकायत मांगी जाती है. जब लिखित में शिकायत की जाती है तब उन आवेदनों को किनारे कर दिया जाता है. इसे लेकर प्रयास के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव भी कर चुके हैं. लेकिन शिकायत करने पर अधिकारी बच्चों को ट्रांसफर करने की धमकी देते है.

छात्रों ने ज्ञापन लेने पहुंचे सहायक आयुक्त से ही पूछे सवाल

छात्रों द्वारा लिखे मांग और शिकायत पत्र लेने पहुंचे अधिकारियों में से सहायक आयुक्त विजय सिंह कंवर छात्रों के सवालों के घेरे में आ गए. दरअसल, निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में से विजय सिंह कंवर भी रहे, जिनसे छात्रों ने सवाल उठाए कि हमारी समस्या जानने आप हमसे न मिलकर अधिकारियों के साथ चाय पी कर ही चले जाते हैं और हमसे मिलने की कोशिश भी नहीं करते. बच्चों ने पूछा कि बिना हमसे फीडबैक लिए हॉस्टल और स्कूल की स्थिति कैसे जान पाते हैं. इस पर अधिकारी ने छुट्टी के बाद निरीक्षण पर आने की बात कहने लगे और बच्चों से अब उनकी सारी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन देने लगे.

छात्रों ने आदिम जाति विकास विभाग के सचिव के नाम अपनी समस्याओं और मांग के लिए ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में छात्रों ने इन विषयों की रखी मांग-

– स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी और प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाय

– स्कूल में संचालित चौखभ इंस्टिट्यूट के री- टेंडर को रोका जाये

– स्कूल की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाये

– स्कूल में एक्सपेरिएंस्ड डॉक्टर को तत्काल नियुक्त किया जाए

– लैब्स, लाइब्रेरी और अन्य स्टडी मटेरियल आवश्यकता अनुरूप सही समय पर उपलब्ध हो

– मैथ्स के निकाले गए टीचर को तत्काल वापस लाया जाये

जॉइंट कमेटी बनाकर की जाएगी जांच

प्रयास आवासीय स्कूल के छात्रों का ज्ञापन लेने पहुंचे आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच के लिए कमेटी बनाई जा रही है. आज ऑर्डर जारी कर जांच टीम बनाई जाएगी, जिसमें क्लास वन के अधिकारी रहेंगे. जांच के आधार पर बच्चों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी.