Special Story

पुलिस ने पकड़ी 56 किलो चांदी…  ले जाने के तरीके से पुलिस शॉक्ड

पुलिस ने पकड़ी 56 किलो चांदी…  ले जाने के तरीके से पुलिस शॉक्ड

ShivApr 15, 20252 min read

रायपुर।    राजधानी रायपुर की खमतराई थाना पुलिस ने 56…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में ‘विकसित बस्तर की ओर’ विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में ‘विकसित बस्तर की ओर’ विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

ShivApr 15, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज जगदलपुर…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के गांव से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के गांव से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ

ShivApr 15, 20255 min read

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बस्तर जिले के ग्राम…

साय कैबिनेट की बैठक 17 को, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

साय कैबिनेट की बैठक 17 को, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

ShivApr 15, 20251 min read

रायपुर।  नए वित्तीय वर्ष की साय कैबिनेट की पहली बैठक…

April 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत: आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, डिप्टी CM साव बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई…

रायपुर।  राजधानी के गुढ़ियारी में बीते दिन गड्ढे में गिरने से मासूम की हुई मौत के बाद आज स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. यह घटना गुढ़ियारी के रामनगर में नगर निगम के लापरवाही के चलते हुई थी. इस घटना से आक्रोशित होकर आज कालोनी के निवासियों ने रामनगर में आवाजाही बंद कर दी है और निगम मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों जमकर विरोध किया. इस दौरान जिस गड्डे में डूबकर बच्चे की मौत हुई उस गड्डे में एक व्यक्ति कूद गया, जिसे तत्काल बाहर निकाला गया।

घटना से आक्रोशित कॉलोनी वासी निगम प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कॉलोनी में आवाजाही और चल रहे कार्य रोक दिया गया है. उनकी प्रशासन से मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. इसके साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाए. 

3 बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में गिरे, 1 की मौत

बता दें, रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में नगर निगम द्वारा सीवरेज टैंक निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे खुला ही छोड़ दिया गया था. बारिश या पाइपलाइन लीकेज के चलते इसमें पानी भर गया था. वहीं कल 13 अप्रैल को में 3 मासूम बच्चे खेलते-खेलते गिर गए. हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मासूम की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने घटना को बताया दुर्भाग्य जनक बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही घटना की पुनरावृत्ति से बचने दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार:

रायपुर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने इस मामले को लेकर कहा कि दुखद घटना हुई है, एक बच्चों की मौत हो गई है. कॉलोनी में सोक पिट बनाया गया है था क्योंकि सीवेज वाटर के लिए एग्जिट नहीं है, सेप्टिक टैंक ओवरफ़्लो होता था इसलिए वो पिट बनाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि पीएम आवास के ठेकेदार ने सोक पिट खोदा लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए. एक जाँच कमिटी बनाई जाएगी, जाँच के आधार पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि घटना स्थल और सभी अन्य पीएम आवास में निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद सभी को कवर किया जाएगा ताकि आगे इस प्रकार के हादसे और न हो.

जांच पूरी होने और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने तक धरना प्रदर्शन की तैयारी

बता दें, नगर निगम की लापरवाही के चलते मासूम की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. कॉलोनीवासियों ने नारेबाजी कर निगम प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वे मामले की जांच और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने तक धरने पर बैठने की तैयारी में हैं.