Special Story

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों को राहत…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी

रायपुर।     देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ- इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन से जुड़े पंजीकृत स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने आज शाम प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की बधाइयाँ दी एवं पत्रकारों के हितों के लिये योजना बनाने तथा कार्यक्रमों के लिये निवेदन किया।इस अवसर पर यूनियन के राज्य अध्यक्ष पी सी रथ, महासचिव विरेन्द्र कुमार शर्मा (गुड्डू), संगठन सचिव सुधीर तंबोली आज़ाद तथा हरिमोहन तिवारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।


नई सरकार के मुखिया को बधाई देते हुए पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों के कामकाज की परिस्थितियों में गुणात्मक सुधार लाने तथा संवैधानिक श्रम कानूनों का उन्हें लाभ दिए जाने के लिये आग्रह किया। बधाई के साथ मुख्यमंत्री की पुष्पगुच्छ न लेने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध पर्यावरणविद अनुपम मिश्र की किताब ” कितने खरे हैं आज भी तालाब ” भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि इस किताब में प्राचीन काल से भारतीय उपमहाद्वीप में सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से तालाबों को संरक्षित करने के बारे में विस्तृत उल्लेख है जिसमें प्राचीन छत्तीसगढ़ के अनेक उदाहरण भी दिए गए हैं।